Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP GIS 2023: विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए चार लाख रु तक जीतने का मौका, हेडलाइनर बिजनेस क्विज का होगा आयोजन

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Pandey
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 09:29 AM (IST)

    UP Investors Summit 2023 इन्वेस्ट यूपी की ओर से आयोजित ‘यूपी जीआइएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ में 4-5 फरवरी को लखनऊ में बिजनेस क्विज इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) तीन कैटेगरी में प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है।

    Hero Image
    यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले 4-5 फरवरी को यूपी जीआइएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज का आयोजन होगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआइएस) 2023 से पहले योगी सरकार देश भर के विद्यार्थियों और पेशेवरों को चार लाख रुपये तक के पुरस्कार जीतने का मौका देने जा रही है। चार और पांच फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले ‘यूपी जीआइएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ के जरिए बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं को भी सरकार यूपी की विकास यात्रा में भागीदार बनाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्विज मास्टर कुशन पटेल के दिशानिर्देशन में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाएगी। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही इन्वेस्ट यूपी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बिजनेस क्विज, इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) की तीनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है।

    इन विषयों पर आधारित होगी प्रतियोगिता

    ‘यूपी जीआइएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ के एक वर्ग ‘बिजनेस क्विज’ को मुख्य रूप से बिजनेस वर्ल्ड पर आधारित प्रश्नोत्तरियों पर केंद्रित रखा गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में चार और पांच फरवरी को आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनेस क्विज का आयोजन होगा। इसमें विश्व के बड़े बिजनेस ब्रांड्स, फाइनेंस, टेक्नोलाजी, बिजनेस पर्सनालिटी सहित बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी जानकारियों पर आधारित प्रश्न होंगे।

    वहीं दूसरे दिन आयोजित होने वाले इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और बिजनेस वर्ल्ड से संबंधित प्रश्न होंगे। बिजनेस क्विज और इंडिया क्विज का वर्ग सभी के लिए खुला है। बिजनेस क्विज वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 80 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 45 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। इंडिया क्विज के लिए भी प्रथम पुरस्कार के रूप में 80 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 45 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि रखी गई है।

    इंडिया क्विज (स्कूल) में केवल विद्यार्थी ही लेंगे भाग

    ‘यूपी जीआइएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ के तीसरे वर्ग यानी इंडिया क्विज (स्कूल लेवल) का आयोजन पांच फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इस प्रतियोगिता में आनलाइन स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर 200 टीमों का चयन होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। इस श्रेणी में प्रथम आने वाली टीम को 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

    यह क्विज प्रतियोगिता पांच फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल फार्म के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। अलग-अलग कैटेगरी के क्विज फार्मेट में प्रतिभाग करने के लिए अलग-अलग फार्म भरने होंगे। फार्म भरते समय सही मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी देना होगा।