Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! यूपी में दैनिक वेतन भोगियों की सैलरी में हुआ इजाफा, अब हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश वन विभाग ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 18000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है। यह निर्णय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लिया गया है। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 3200 कर्मचारियों को फायदा होगा।

    Hero Image
    वन विभाग के 3200 दैनिक वेतन भोगियों को अब मिलेंगे 18 हजार रुपये

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों एवं श्रमिकों को अब प्रतिमाह 18 हजार रुपये न्यूनतम दिए जाएंगे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब वन विभाग ने वर्ष 2013 से पहले से काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों व श्रमिकों को न्यूनतम 18 हजार रुपये की धनराशि निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में ऐसे करीब 3200 कर्मचारी हैं। बुधवार को वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने अधिकारियों को दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को तत्काल लाभ देने के निर्देश दिए। अभी तक इन्हें दैनिक मजदूरी के रूप में 252 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं।

    मुख्य वन संरक्षक एचवी गिरीश को इसका नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह श्रमिक पौधारोपण अभियान के तहत विभिन्न कार्यों के लिए लगाए जाते हैं। सभी वन प्रभागों में उनके यहां कार्यरत श्रमिकों को 18 हजार रुपये देने के निर्देश दिए गए हैं।