Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 2.15 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 4314.26 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 09:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कोयम्बटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के लिए मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों के सम्मान एवं कल्याण के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कोयम्बटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के लिए मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों के सम्मान एवं कल्याण के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने देश भर के नौ करोड़ से अधिक किसान बंधुओं को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप हस्तांतरित कर सशक्त कृषि और आत्मनिर्भर किसान के संकल्प को और मजबूत किया है। इसमें प्रदेश के 2.15 करोड़ किसानों के खाते में 4314.26 करोड़ रुपये की धनराशि पहुंची है, जिससे राज्य के कृषि विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है।


    प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि किस्त वितरण कार्यक्रम का कृषि निदेशालय से लेकर जिलों तक में सीधा प्रसारण किया गया, लाभार्थी किसानों से संवाद किया गया। निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार किसानों के हर हित को सर्वोपरि रखते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प पर कार्य कर रही है।

    पहले देश के एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी करते थे कि वे 100 रुपये भेजते हैं, तो 20 रुपया ही किसानों तक पहुंचता है। वहीं अब पूरी राशि बिना किसी भेदभाव के किसानों को सीधे हस्तांतरित होती है। पहले की सरकारों में घोटाले सामने आते थे, वर्तमान सरकार में किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

    कार्यक्रम में निदेशक कृषि डा. पंकज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। जबकि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बहराइच से कार्यक्रम में जुड़े। वहीं मस्त्य विभाग द्वारा भी मत्स्य निदेशालय सहित सभी मंडलीय व जिला कार्यालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। निदेशालय के कार्यक्रम में महानिदेशक मत्स्य धनलक्ष्मी के. विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। निदेशक मत्स्य एनएस रहमानी आदि उपस्थित रहे।