Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Excise Policy: उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति पर पंजाब सरकार की नजर, पढ़िए डिटेल

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति 2025-26 जिसमें ई-लाटरी से दुकानों का आवंटन और कंपोजिट शराब दुकानों का प्रावधान है पंजाब सरकार के लिए भी दिलचस्पी का विषय बनी हुई है। पंजाब ने अपने दो आबकारी अधिकारियों को इस नीति का अध्ययन करने के लिए भेजा है। अधिकारियों ने सीतापुर स्थित इकाई का दौरा किया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति पर पंजाब सरकार की नजर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 पर पंजाब की भी नजर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में पहली बार ई-लाटरी के जरिए दुकानों का आवंटन किया है और शराब की कंपोजिट दुकानें खोली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे राजस्व में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है। इसीलिए पंजाब सरकार ने भी अपने दो आबकारी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति का अध्ययन करने भेजा है। इन अधिकारियों ने शनिवार को नई नीति की जानकारी ली।

    आबकारी आयुक्त डा. आदर्श सिंह ने बताया कि पंजाब के आबकारी अधिकारी अमित गोयल एवं रूपिंदर जीत सिंह ने सीतापुर स्थित एक इकाई का भ्रमण किया। यह भ्रमण उत्तर प्रदेश में लागू आबकारी नीति एवं इससे संबंधित प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

    पंजाब के अधिकारियों ने टेट्रा पैक मशीनों की कार्यप्रणाली, उसकी उत्पादन क्षमता एवं स्थापना के लिए आवश्यक उपकरणों का अध्ययन किया। टेट्रा पैक लैमिनेट की आपूर्ति व्यवस्था तथा पैकिंग सामग्री की खरीद के स्रोतों की भी जानकारी ली।

    उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर निर्धारित विभिन्न रिटर्न शुल्कों की जानकारी भी पंजाब के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।

    प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली, क्यूआर कोड प्रिंटिंग, उसके प्रेषण एवं संबंधित प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। प्रतिनिधियों द्वारा टेट्रा पैक लाइनों पर स्थापित आनलाइन स्कैनिंग प्रणाली (सुंदरम) का अवलोकन किया गया। इसके बाद सिधौली बाजार, सीतापुर स्थित मिश्रित शराब की दुकान का भ्रमण किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner