Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Electricity: सुधरी बिजली व्यवस्था तो बढ़ा योगी सरकार का खजाना, अक्टूबर तक राजस्व विभाग की हुई 4844 करोड़ की कमाई

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    UP Electricity उत्तर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के साथ ही पिछले डेढ़ वर्षों में तकनीकी एवं वाणिज्य हानियों (एटी एंड सी लास) में नौ प्रतिशत की कमी आई है। अक्टूबर 2022 में राजस्व संग्रह 4139 करोड़ रुपये हुआ था जो इस वर्ष अक्टूबर माह तक बढ़कर 4844 करोड़ रुपये हो गया है।

    Hero Image
    UP Electricity: बिजली की राजस्व हानियों में नौ प्रतिशत की हुई गिरावट, एटी एंड सी लॉस घटकर 22 प्रतिशत पर आया

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के साथ ही पिछले डेढ़ वर्षों में तकनीकी एवं वाणिज्य हानियों (एटी एंड सी लास) में नौ प्रतिशत की कमी आई है।

    वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 31.19 प्रतिशत की तकनीकी एवं वाणिज्य हानियां दर्ज की गयी थी, जो कि अब घटकर 22.01 प्रतिशत ही रह गयी हैं। हालांकि, अभी भी यह आदर्श मानक 15 प्रतिशत से अधिक है।

    राजस्व संग्रह 4844 करोड़ रुपए

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में बिजली व्यवस्था के सुधार के साथ ही आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया गया है। पिछले एक वर्ष में राजस्व संग्रह में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    अक्टूबर 2022 में राजस्व संग्रह 4139 करोड़ रुपये हुआ था जो इस वर्ष अक्टूबर माह तक बढ़कर 4844 करोड़ रुपये हो गया है।

    उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए जा रहे हैं साथ ही बिजनेस प्लान के तहत पांच हजार करोड़ रुपये और नगरों में विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए विद्युत कार्य किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार कुल 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत से प्रदेश के जर्जर तार, खंभों को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर बदलने व उच्चीकृत करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- UP News: यूपी को मिले 16 नए IAS अधिकारी, काडर आवंटन की अधिसूचना जारी