Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: अपना दल (एस) ने छठे प्रत्याशी के नाम का किया एलान, जय कुमार होंगे बिंदकी से उम्मीदवार

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 11:47 PM (IST)

    UP Apna Dal (S) Candidate List 2022 भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। फतेहपुर जिले की बिंदकी सीट से जय कुमार सिंह पटेल जैकी को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले पांच प्रत्याशी घोषित कर चुका है।

    Hero Image
    UP Vidhan Sabha Election 2022: अपना दल (एस) ने रविवार को छठें प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

    लखनऊ, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे अपना दल (एस) ने रविवार को छठें प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। फतेहपुर जिले की बिंदकी सीट से जय कुमार सिंह पटेल जैकी को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रदेश सरकार में जेल मंत्री रहे जय कुमार सिंह (जैकी) को अपना दल (एस) ने इस बार फतेहपुर के बिंदकी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जैकी 2017 में अपना दल के कोटे से जहानाबाद सीट जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, उनकी सीट को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा था, जिसके बाद जैकी के विधानसभा सीट को बदलने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इससे पहले अपना दल (एस) पांच प्रत्याशी घोषित कर चुका है। इनमें रामपुर जिले की स्वार से हैदर अली खान, कानपुर नगर के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से सरोज कुरील, फर्रुखाबाद की कायमगंज सीट से डा. सुरभि, बहराइच के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से रामनिवास वर्मा और झांसी की मऊरानीपुर सीट से डा. रश्मि आर्य को उम्मीदवार बनाया जा चुका है।

    भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) और संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी से गठबंधन किया है। तीनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो चुकी है। अपना दल (एस) राष्ट्री अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने भाजपा के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नौ सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल एमएलसी हैं।

    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। पहले चरण की शुरुआत पश्चिम यूपी से हो रही है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।