Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election Result 2022: लखनऊ में जमानत तक नहीं बचा पाए कांग्रेस, बसपा और आप के प्रत्याशी

    Lucknow Election Result 2022 मोहनलालगंज के प्रत्याशी को छोड़ कोई भी चार हजार वोट भी नहीं पा सका पार्टी ने नौ में से सात सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार। सरोजनीनगर से रुद्रदमन सिंह बबलू 19711 वोट पाकर बने कांग्रेस के सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Lucknow Election Result 2022: सबसे ज्‍यादा खराब हालत तो कांग्रेस की रही।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। भाजपा की आंधी में सपा को छोड़कर बाकी सभी प्रतिद्वंद्वी हवा हो गए। सभी नौ विधानसभा सीटों पर सपा को छोड़कर कांग्रेस, आप और बसपा के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। कांग्रेस की हालत तो बेहद खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी राजधानी की किसी भी विधानसभा सीट पर कुछ खास नहीं कर सके। सभी सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी जमानत तक नहीं बचा सकी। मतों का प्रतिशत बढ़ाने उतरी आप मोहनलालगंज विधानसभा सीट को छोड़कर किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चार हजार वोट भी नहीं ला सकी। कई बूथों पर उसके प्रत्याशियों को एक वोट भी नहीं मिला। हालांकि, इन सबके बावजूद पूर्वी विधानसभा से प्रत्याशी आलोक सि‍ंह 31 राउंड तक मतगणना स्थल पर डटे रहे। वहीं, आप के अन्य प्रत्याशी चंद घंटे बाद ही अपनी स्थिति देख मतगणना स्थल से जाते रहे।

    राजधानी की नौ विधानसभा सीटों से आम आदमी पार्टी को अपने प्रत्याशी उतारने थे। बीकेटी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था, जबकि मलिहाबाद में कोई प्रत्याशी मिला नहीं था। इस तरह पार्टी ने सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लड़ाया था। आप की ओर से स्टार प्रचारकों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवि‍ंद केजरीवाल ने सिर्फ एक सभा पुराने लखनऊ स्थित रफे आम क्लब में की थी। इसी मैदान से सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने के बाद प्रचार थम गया था। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय स‍िंह ने जरूर कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, लेकिन आम आदमी पर पार्टी कोई जादू नहीं कर सकी। मुहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और तीन सौ यूनिट फ्री बिजली लेने में मतदाताओं ने रुचि नहीं दिखाई।

    सरोजनीनगर से रुद्रदमन सिंह बबलू को 19,711 वोट मिले। वह कांग्रेस की ओर से सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशी रहे। लखनऊ पश्चिम की उम्मीदवार शहाना को 2796, मलिहाबाद से इंदल रावत को 2142, मध्य से सदफ जाफर को 2927, कैंट से दिलप्रीत सिंह को 6510, लखनऊ पूर्वी से मनोज तिवारी को 4485, मोहनलालगंज से ममता चौधरी को 2990, उत्तर से अजय श्रीवास्तव को 3236 और बख्शी का तालाब में ललन कुमार को 9050 वोट मिले। इस तरह कोई भी कांग्रेसी अपनी जमानत नहीं बचा सका। इसी तरह बसपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी अपनी अपनी सीटों पर जमानत नहीं बचा सके।