Biswan Election Result 2022: निर्मल वर्मा ने बिसवां की सीट पर खिलाया कमल, परास्त हुए प्रतिद्वंद्वी
Biswan Election Result 2022 उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां सीट पर कुछ राउंड की मतगणना के परिणाम आने के बाद सपा के उम्मीदवार अफजाल कौसर की जीत की उम्मीद कम होती दिखने लगी थी। उनके कार्यकर्ता में अंतिम राउंड तक जीत की उम्मीद देखने को मिली।

सीतापुर, जागरण संवाददाता। चुनाव के बीच में ही भाजपा में शामिल हुए निर्मल वर्मा ने बिसवां क्षेत्र में कमल खिला दिया। यहां पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा उम्मीदवार अफजाल कौसर भी आखिरी मुकाबले तक डटे रहे। वैसे यहां से भाजपा के विधायक रहे महेंद्र सिंह यादव को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इनकी जगह भाजपा नेतृत्व ने निर्मल वर्मा को पार्टी से जोड़कर उन पर दांव लगाया था, जिसमें भाजपा कामयाब हुई। मतगणना में सुबह से ही भाजपा और सपा की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।
भाजपा व सपा के उम्मीदवार एक-दूसरे से कम नहीं आंक रहे थे। दोनों गंभीर मुद्रा में दिख रहे थे। कुछ राउंड की मतगणना के परिणाम आने के बाद सपा के उम्मीदवार अफजाल कौसर की जीत की उम्मीद कम होती दिखने लगी थी लेकिन, उनके कार्यकर्ता में अंतिम राउंड तक जीत की उम्मीद देखने को मिली। अफजाल के समर्थक अपने उम्मीदवार को जीत का भरोसा दे रहे थे। इनके कई कार्यकर्ता तो बिना कुछ खाए-पिए मतगणना हाल में ही डटे रहे।
महोली विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी मैच बेहद रोमांचक रहा। भाजपा ने बढ़त तो शुरुआत से बनाई लेकिन, राउंड दर राउंड यह आंकड़ा घटता बढ़ता रहा। इससे समर्थकों की भी धड़कनें बढ़ी रहीं। मतगणना पूरी होने के बाद में जीत का अंतर करीब 12500 मतों का रहा।महोली सीट पर भी मुकाबला भाजपा और सपा के बीच सिमटा रहा। कोई भी दावेदार इन दोनों के नजदीक नहीं पहुंच सका। पहले राउंड में शशांक त्रिवेदी और अनूप गुप्त के मतों का अंतर मात्र 214 रहा। शशांक को 4521 जबकि अनूप गुप्त को 4307 मिले।
तीसरे राउंड में स्थिति और रोचक हो गई। दरअसल, इस राउंड में दोनों के बीच मतों का अंतर मात्र 70 रह गया। इसके बाद जैसे-जैसे समय बढ़ा, अंतर भी वैसे ही वैसे बढ़ता चला गया। दोनों के एजेंट भी मतगणना पर नजर बनाए रहे। कोई इंटरनेट मीडिया तो कोई नजदीकियों से मतों की गिनती का हाल जानता रहा। कौन जीत रहा, इसके लिए लोगों के मोबाइल पर घंटी बजती रही। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी के समर्थक काफी उत्साहित दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।