UP Election Result 2022: यूपी में फिर नकार दिये गए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, 103 प्रत्याशियों में से एक को भी नहीं मिली जीत
UP Vidhan Sabha Election Result 2022 एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में इस बार फिर मुस्लिम समाज के ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी का सवाल उठाकर वोटों में सेंध लगाने का प्रयास किया लेकिन हर चाल असफल रही।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UP Vidhan Sabha Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की अनदेखी का मुद्दा उछालकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के हाथ फिर असफलता ही आई है। 2017 के बाद 18वीं विधानसभा के चुनाव में भी एआइएमआइएम का कोई प्रत्याशी जीत के नजदीक भी नहीं पहुंच सका।
एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में इस बार फिर आकर मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से दूर रखे जाने का मुद्दा छेड़ा था। खासकर मुस्लिम समाज के ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी का सवाल उठाकर ओवैसी ने सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन हर चाल असफल रही।
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम रखा था और 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। तब 37 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। इस बार पार्टी ने 103 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। इनमें बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी एआइएमआइएम की शरण ली थी।
सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में दूसरे स्थान पर आने वाले आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़े गुड्डू जमाली ही पार्टी की ओर से कुछ असर दिखा सके। वह इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे। 2017 के चुनाव में भी पार्टी का एक ही उम्मीदवार संभल में अपना कुछ दमखम दिखा सका था। पिछले चुनाव में एआइएमआइएम के हिस्से 0.2 प्रतिशत वोट आये थे। इस बार उसके खाते में 0.47 प्रतिशत वोट आये हैं। उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते कुछ अधिक वोट हाथ जरूर लगे, पर पार्टी इस बार भी अपना कोई असर नहीं छोड़ सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।