Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: गोरखपुर में मतदान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भाजपा बनाएगी रिकार्ड, हम जीतेंगे 80 प्रतिशत सीट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 10:38 AM (IST)

    UP Chunav Phase 6 Voting News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखपुर में अपना वोट डाला। उन्होंने इस दौरान कहा कि मतदान को लेकर जनता में काफी उत्साह है। यूपी में फिर से भाजपा सरकार आ रही है।

    Hero Image
    यूपी चुनाव 2022 चरण 6 मतदान : सीएम योगी आदित्यनाथ।

    गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण के मतदान में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला। गोरखपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ मतदान के बाद बेहद उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी का रिकार्ड बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रात: 7:20 बजे प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ के कार्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के कक्ष नंबर चार में मतदान के बाद कहा जनता जनार्दन में उत्साह है। यह तो आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि सभी दस के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान को लेकर जनता में उत्साह है। लोग बेहद उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। सभी लोग सुशासन की स्थापना के लिए मतदान करें। आतंकवाद, भ्रष्टाचार से निकलने और बेहतर भविष्य के साथ बेहतर प्रदेश के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। भाजपा तो फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। भाजपा 300 से अधिक सीट के लक्ष्य को प्राप्त करेगी। भाजपा आज छठे चरण के बाद सातवें चरण के मतदान में सात मार्ग को और बढ़त बनाएगी। उन्होंने कहा सभी मतदाता मतदान जरूर करें। प्रदेश में तो कुछ लोग माफियाबाद को समर्थन देते हैं। आप लोगों को आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार से निकलना है तो मतदान करें। बेहतर भविष्य और प्रदेश के लिए मतदान करें।

    मेरी आप सभी से अपील है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। आप राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने के लिए आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रिकार्ड मतदान करने की अपील करता हूं। आपका एक वोट प्रदेश को देगा उत्तम सड़कें, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा, बेहतर होते कल के साथ उत्तम कानून-व्यवस्था। आपका एक वोट यूपी की अर्थव्यवस्था को बना देगा नंबर वन। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए। 

    यह भी पढ़ें: UP Election Phase 6 Voting LIVE: छठे चरण का मतदान जारी, दो घंटे में 8.69 प्रतिशत मतदान, बस्ती में मतदाता उत्साहित तो संतकबीर नगर में बेहद सुस्त

    Koo App

    आज अपने ग्राम शनिचरा के बूथ संख्या 297 पर धर्मपत्नी डॉ. कल्याणी द्विवेदी के साथ मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी भी सहभागी बनें और प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। #मेराभीवोटकमल_को #UPVotesBJP

    View attached media content

    - Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) 3 Mar 2022

    Koo App

    ’नए उत्तर प्रदेश’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!

    View attached media content

    - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 3 Mar 2022

    Koo App

    आज यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुशासन और समग्र विकास के लिए बी.एस.पी. प्रत्याशियों को वोट करें। आपका एक वोट किसानों, युवाओं व महिलाओं की सुरक्षा और उनकी तरक्की को सुनिश्चित करेगा। प्रदेश को भयमुक्त बनाने एवं सभी वर्गों के हित व उनके कल्याण के लिए कार्य करने वाली बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना अतिआवश्यक है। #जयभीम #जयभारत #UttarPradesh #BSP #Mayawatiji

    View attached media content

    - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 3 Mar 2022

    Koo App

    पहले मतदान फिर जलपान आज लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर परिवार के साथ अपने बूथ पर मतदान किया । आपका एक वोट, जातिवार जनगणना कराएगा,300 यूनिट फ्री बिजली देगा,शिक्षा निशुल्क कराएगा, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएगा,युवाओं को रोज़गार नौकरी देगा,छुट्टा जानवर से निजात मिलेगा, व प्रदेश में बदलाव के लिए दिशा तय करेगा । दलितों-पिछड़ों पर वार का वोट से मिलेगा जवाब हर बूथ पर BJP होगी साफ!

    View attached media content

    - Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) 3 Mar 2022

    Koo App

    उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि प्रदेश को अधिक सामर्थ्यवान और सशक्त बनाने के लिए भारी संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें।

    View attached media content

    - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 3 Mar 2022

    Koo App

    1-किसानों की मुसीबत योगी जी का साँड़ व गन्ना मूल्य का सही भुगतान न होना। 2-नौजवानों की 70 लाख नौकरी नही मिली। 3-कानून व्यवस्था ध्वस्त है। 4-मुस्लिम व सर्व समाज की रक्षा बसपा में है। 5-सपा शासनकाल में मुस्लिमों को 16% आरक्षण देने का झूठा वादा। सब याद रखना आज वोट डालने से पहले। #vote4BSP #5th_Time_BSP #हरपोलिंगबूथजिताएँगेबसपाकोसत्तामेंलाएँगे #सर्वजनहितायसर्वजनसुखाय @satishmisrabsp

    - Dr M H Khan (@khanDrmh) 3 Mar 2022