Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022 : वोट का महत्व समझाने को मेरा वोट, मेरा भविष्य प्रतियोगिता, इच्छुक व्यक्ति 15 मार्च तक भेज सकेगा प्रविष्टि

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 08:39 AM (IST)

    UP Election 2022 एक वोट कितना महत्‍वपूर्ण होता यह बात लोगों को समझाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट का महत्व प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति पांच श्रेणियों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।

    Hero Image
    UP Vidhan Sabha Election 2022 भारत निर्वाचन आयोग लोगों को करेगा जागरूक

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो । भारत निर्वाचन आयोग लोगों को उनके एक वोट की कीमत समझाने के लिए मेरा वोट, मेरा भविष्य- एक वोट का महत्व प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 15 मार्च 2022 तक अपनी प्रविष्टि भेज सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति पांच श्रेणियों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। इसमें क्विज, स्लोगन लेखन, गायन, वीडियो व पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में संस्थागत, पेशेवर व गैर पेशेवर श्रेणियां बनाई गई हैं। संस्थागत की श्रेणी में विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों के विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हैं।

    पेशेवर श्रेणी में वह लोग जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन व गायन आदि है। गैर पेशेवर श्रेणी में वह लोग जो अपने शौक के कारण यह कार्य करते हैं, उन्हें शामिल किया गया है। इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट https://voterawarenesscontest.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां पूरे विवरण के साथ voter-contest@eci.gov.in पर ई मेल करना होगा।