Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: यूपी के कई जिलों में ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर सपाइयों का हंगामा, वाराणसी में जमकर बवाल

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 08:37 AM (IST)

    UP Election 2022 सपा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर यूपी के कई जिलों में हंगामा किया। ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर वाराणसी समेत कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और धांधली का आरोप लगाया।

    Hero Image
    सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी सहित कई जिलों में धरना दिया लगाया।

    लखनऊ, जेएनएन। एक्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया का असर मंगलवार को दिखा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। वाराणसी में जमकर बवाल हुआ। मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने का फोटो वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को प्रो. रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को 'मानीटर्ड' बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिया था। मंगलवार को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि कार्यकर्ता कैमरे लेकर तैयार रहें।

    वाराणसी में मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक सभी 3317 ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रख दिया गया था। यहीं पर 10 मार्च को मतों की गिनती होनी है। पहड़िया मंडी से यूपी कालेज में प्रशिक्षण के लिए वाहन से जा रही ईवीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर रोका और जमकर हंगामा किया। वाहन चालक व एक कर्मी को घंटों अपने कब्जे में रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया।

    सपा कार्यकर्ताओं ने गुस्से में मीडिया को भी नहीं बख्शा। एक्जिट पोल को लेकर भी सपाइयों ने मीडिया को भला-बुरा कहा। और एक टीवी चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया। इसके साथ ही शहर में चार स्थानों पर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। घटना के कुछ देर बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा व पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे। सपाइयों ने जमकर इन अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारीद्वय ने बहुत समझाने के प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी। सीसीटीवी फुटेज तक दिखाने की बात कही। सपा के पूर्वमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण तक करवाया लेकिन सपा के लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं दिखे। सपाई इन्हें मंडी से बाहर नहीं निकलने दिए। वाहन से पुन: वापस आकर स्ट्रांग रूम में बैठना पड़ा। हंगामा देख भारी फोर्स यहां जमी हुई है।

    वाराणसी के अलावा अन्य जिलों में भी सपाइयों ने हंगामा किया। सोनभद्र में राजकीय पालिटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में जा रहे एक वाहन को सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर पकड़ लिया। आरोप था कि उसमें बैलेट पेपर है। जो बैलेट पेपर ईवीएम के पास नहीं होना चाहिए था, वह वहीं भेजा जा रहा था। बरेली में ताले लगे बक्से लेकर मतगणना स्थल के अंदर जा रहे नगर निगम के वाहन को सपा नेताओं ने रोक लिया। उन्नाव में एफसीआइ गोदाम में बने मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम की निगरानी में बैठे सपाइयों को मंगलवार एक अधिकारी की गाड़ी में हथौड़ा, पेंचकस नजर आ गया। इस पर काफी देर तक हंगामा चला। इसके बाद उसे वाहन टूल की किट बताने पर मामला शांत हुआ।

    उधर, बागपत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने इन्हें वोट तो दी नहीं, लेकिन दावा जीत का कर रहे हैं। बागपत में रालोद जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह तेवतिया ने एक्जिट पोल में भाजपा की बढ़त का जिक्र करते हुए आशंका जताई कि मतगणना में गड़बड़ी कर चुनाव नतीजों को बदला जा सकता है। मेरठ में स्ट्रांग रूम के बाहर हस्तिनापुर से सपा गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा पहुंचे और दूरबीन से व्यवस्था देखी। दूरबीन से स्ट्रांग रूम की तस्वीर इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हुई।

    ईवीएम कहकर फैला दी अफवाह : वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि रिजर्व ईवीएम प्रशिक्षण के लिए मंडी स्थित अलग गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कालेज ले जाई जा रही थी। उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैला दी। बुधवार को काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स आन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती है।

    यह भी पढ़ें : मतगणना से पहले अखिलेश ने EVM में धांधली का लगाया आरोप, एग्जिट पोल पर उठाए गंभीर सवाल