UP Election 2022: रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने की योगी सरकार की तारीफ, कुंडा को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर तोड़ी चुप्पी
UP Vidhan Sabha Election 2022 जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि वर्तमान की योगी सरकार पिछली सरकारों की तुलना में सड़क निर्माण बिजली कनेक्शन कैनाल निर्माण इत्यादि के मामले बेहतर साबित हुई है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस चरण में कुंडा हाइप्रोफाइल सीट पर भी वोटिंग होनी है। इस सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव मैदान में हैं। राजा भैया इस सीट से वर्ष 1993 से लगातार विधायक हैं। वह इन दिनों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को पिछली सरकारों की तुलना में बेहतर बताया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुंडा को कुंडी लगाने संंबंधी बयान पर जवाब दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि वर्तमान की योगी सरकार पिछली सरकारों की तुलना में सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, कैनाल निर्माण इत्यादि के मामले बेहतर साबित हुई है। पिछली सरकारों की तुलना में योगी सरकार सड़क और बिजली के मामले में राज्य में बेहतर है।
कुंडा में कुंडी लगाने लगाने वाला कोई माई का लाल नहीं : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुंडा को कुंडी लगाने संंबंधी बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ के बिहार में हुई जनसभा में कहा कि कुंडा को कुंडी लगाने वाला धरती पर कोई माई का लाल नहीं पैदा हुआ है। यही नहीं, सात पीढ़ी कुंडी नहीं लगा पाएगी। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को गलतफहमी है कि उनकी सरकार बनने जा रही है, वे मुगालते में न रहें। न तो उनकी सरकार बनने जा रही है और न ही वे बनने देंगे। रघुराज की प्रतिक्रिया का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गया।
क्यों बनाई पार्टी, दिया यह जवाब : रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने लोगों की मांग पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया है। उन्होंने बताया कि संसदीय राजनीति में 25 साल का सफर पूरा करने के बाद लोगों ने इसकी मांग की थी। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य किसानों और छात्रों की बेहतरी है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक इस बार 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।