Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022 Phase 7 Voting: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 57.53 प्रतिशत मतदान, चंदौली व सोनभद्र फर्स्ट डिवीजन पास

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 11:53 AM (IST)

    UP Election 2022 Phase 7 News सातवें चरण के मतदान में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट के मतदाता काफी जोश में थे। चंदौली के साथ मऊ और मीरजापुर में शाम को जमकर वोट पड़े हैं। इससे लगता है कुल प्रतिशत 2017 का आंकड़ा पार कर सकता है।

    Hero Image
    यूपी चुनाव चरण 7 मतदान 2022 लाइव अपडेट

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान सोमवार को समाप्त हो गया है। सातवें चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 54 सीटों छह बजे तक 57.53 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, यह प्रतिशत पिछले चुनाव से कम हैं। छह बजे तक पोलिंग बूथ में पहुंचे मतदाताओं को वोट डालने दिया गया। इसके साथ ही अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों के लिए सोमवार को 57.53 प्रतिशत वोट डाले गए। मतदान के मामले में चंदौली व सोनभद्र जिला फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। चंदौली में करीब 62 प्रतिशत व सोनभद्र में 60.74 मतदान हुआ है। आजमगढ़ जिला वोट डालने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां 55 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदान चंदौली जिले की चकिया में 65.55 प्रतिशत हुआ। सोनभद्र की दुद्धी में भी 64.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान आजमगढ़ की लालगंज सीट पर 51 प्रतिशत हुआ। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर अंतिम चरण का भी मतदान शांति पूर्ण रहा। इसके साथ ही 75 महिला सहित 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

    शाम को पांच बजे तक बढ़ा जोश नौ जिलों में 54.18 प्रतिशत मतदान : उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के सातवें तथा अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों के 54 विधनासभा क्षेत्र में शाम को पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हो गया था। पूर्वी उत्तर प्रेदश के मतदाता काफी उत्साहित हैं। पांच बजे तक चंदौली जिले ने अपनी बढ़त बरकरार रखी था, जबकि वाराणसी ने भी 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था। पांच बजे तक आजमगढ़ में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.67, जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हो गया था।

    सातवें चरण में मतदान का प्रतिशत

    जिला         7-9 बजे  9-11      11 से एक      एक से तीन  तीन से पांच बजे

    आजमगढ़   8.08       20.12   34.63          45.25          52.34

    भदोही       7.43       22.24    35.59          47.50          54.26

    चंदौली       7.69       23.43    38.43          50.75          59.59

    गाजीपुर     7.95      19.35     33.71           45.56         53.67

    जौनपुर       8.99      21.84    35.31            47.18        53.55

    मऊ          9.99      24.74     37.08            46.86        55.04 

    मीरजापुर   8.84       23.41     38.10           44.86         54.93

    सोनभद्र     8.35      19.68      35.87           49.82         56.95

    वाराणसी    8.93      21.21     33.62            43.90         52.79

    कुल          8.58       21.55     35.51            46.40         54.18 प्रतिशत 

    तीन बजे तक चंदौली में सर्वाधिक मतदान, वाराणसी में मतदाता सुस्त : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान का दौर भी अंतिम चरण में है। दोपहर में तीन बजे तक मतदाताओं का उत्साह भी वोट के प्रतिशत के साथ बढ़ रहा था। नौ जिलों की 54 सीटों पर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। चंदौली ने एक बजे तक जो बढ़त बना ली थी, उसको तीन बजे तक भी बरकरार रखा। चंदौली में सर्वाधिक 50.75 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पड़े थे। यहां 43.90 प्रतिशत मतदान हो सका था। तीन बजे तक आजमगढ़ में 46.40, भदोही में 45.25, चंदौली में 50.75, गाजीपुर में 45.56, जौनपुर में 47.18, मऊ में 46.86, मीरजापुर में 44.66, सोनभद्र में 49.82 और वाराणसी में 43.90 प्रतिशत मतदान हो गया था।

    एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान, चंदौली में द‍िखा उत्‍साह : उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण में एक बजे तक कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। चंदौली में एक बजे तक 38.43 प्रत‍िशत मतदान हो चुका है। मऊ में 37.08 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि गाजीपुर में 33.71 प्रत‍िशत वोट‍िंग हुई है। आगमगढ़ में 34.63, भदोही में 35.59, जौनपुर में 35.81, मीरजापुर में 38.10, सोनभद्र में 35.87 तथा वाराणसी में 33.62 प्रतिशत मतदान हो गया था।

    मऊ में पुलिस की हिरासत में चार फर्जी मतदाता, चंदौली में ईवीएम पर डाली गई फेवीक्विक : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान में सोमवार को मऊ में फर्जी मतदान का मामला सामने आने पर पुलिस एक्टिव हो गई। मऊ के कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल लतीफ नोमानी कालेज में बने मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान की तैयारी में लगे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

    इसी बीच चंदौली के मुगलसराय विधानसभा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केन्द्र में किसी महिला ने भाग संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान के सामने वाले बटन में फेवीक्विक डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया है। इसकी जानकारी पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही में जुटे। यहां पर मतदान की प्रक्रिया करीब 45 मिनट तक प्रभावित रही। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से इस प्रकरण की शिकायत की। ट्वीट में लिखा गया कि चंदौली के मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है मतदान कार्य पूरी तरह बाधित है। सपा ने ट्वीट में चुनाव आयोग के अलावा डीएम चंदौली और चंदौली पुलिस को भी टैग किया।

    वाराणसी में पुलिसकर्मियों से मंत्री नीलकंठ तिवारी की काफी बहस हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे थे। इस दौरान बूथ पर जब पुलिसकर्मी ने रोका तो नीलकंठ उनसे उलझ पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों के मनाने के बाद नीलकंठ तिवारी वहां से वापस लौटे।

    चंदौली में नाव पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे वोटर्स, दिखाया लोकतंत्र के प्रति आदर : लोकतंत्र में अपने अधिकार के प्रति बेहद सजग चंदौली में मतदाताओं ने अपनी सगजता का अहसास करा दिया। मतदान के दिन अवकाश के बाद भी लोग जहां वोट डालने नहीं जाते है, उनको चंदौली के मतदाताओं ने सबक दिया है। यह लोग नाव पर सवार होकर मतदान करने गए। चंदौली में ग्राम पंचायत बाघी के कोठी घाट के निवासी नाव पर सवार होकर मतदान करने गए। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर के कासिमाबाद में में मतदान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में भाजपा के साथ ही बसपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। वाराणसी में भी आठ में से पांच सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे। उधर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दस तारीख को परिणाम ही बता देंगे जनता के साथ किसका विश्वास है। यह चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है। चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है।

    नौ जिलों में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान, मऊ के साथ चंदौली व मीरजापुर ने पकड़ी तेजी: उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण में पहले चार घंटे में कुल 21.55 प्रतिशत मतदान हो गया था। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में मऊ के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। मऊ में 24.74 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि गाजीपुर में लोग काफी सुस्त हैं। 11 बजे तक आगमगढ़ में 20.12, भदोही में 22.24, चंदौली में 23.43, गाजीपुर में 19.35, जौनपुर में 21.84, मऊ में 24.74, मीरजापुर में 23.41, सोनभद्र में 19.68 तथा वाराणसी में 21.21 प्रतिशत मतदान हो गया था।

    वाराणसी में कई जगह पर ईवीएम में खराबी से मतदान प्रभावित : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण के मतदान में पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई जगह पर ईवीएम में खराबी आई। इनमें भी सर्वाधिक संख्या शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में है। सुबह सात बजे से शुरू मतदान प्रक्रिया के दौरान दस बजे तक वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। निर्वाचन कार्यालय ने इसके बाद दूसरी मशीन लगाकर सभी जगह मतदान प्रक्रिया शुरू कराई। इसमें भी सर्वाधिक चार ईवीएम शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई है। मऊ के मधुबन के धर्मपुर देवारा बूथ संख्या 266 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां पर दस बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। यहां ग्रामीणों में सरयू नदी की कटान के मुद्दे को लेकर नाराजगी है।

    पहले दो घंटे में 54 विधानसभा क्षेत्रों में 8.58 प्रतिशत मतदान : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण के मतदान में पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में 8.58 प्रतिशत मतदान हो गया था। वाराणसी सहित नौ जिलों में मतदाता खासे उत्साहित हैं और सात बजे से ही लाइन लगाकर वोट डाल रहे हैं। नौ बजे तक मऊ में सर्वाधिक 9.99 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम 7.43 प्रतिशत मतदान भदोही में हुआ था। नौ बजे तक आजमगढ़ में 8.08, भदोही में 7.43, चंदौली में 7.69, गाजीपुर में 7.95, जौनपुर में 8.99, मऊ में 9.99, मीरजापुर में 8.84, सोनभद्र में 8.35 तथा वाराणसी में 8.93 प्रतिशत मतदान हो गया था।

    समाजवादी पार्टी ट्विटर पर बेहद सक्रिय, ईवीएम खराबी की शिकायतें जारी : विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय है। मतदान में गड़बड़ी के साथ ही ईवीएम में खराबी की सूचना देने के लिए दस हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के साथ ही सोमवार को भी मतदान प्रारंभ होते ही समाजवादी पार्टी में ईवीएम में खराबी की शिकयतों की झड़ी लगा दी। सपा ने जौनपुर के केराकत विधानसभा के बूथ नंबर-113, गाजीपुर के जमनिया विधानसभा के बूथ संख्या 46, मऊ के मधुवन विधानसभा के बूथ संख्या 154, गाजीपुर के गाजीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 374, चंदौली के 354 मुगलसराय विधानसभा के बूथ संख्या 93, वाराणसी के अजगरा विधानसभा के बूथ संख्या 79, 84 व 93, चंदौली के चकिया विधानसभा के बूथ संख्या 300, गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 170, गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा के बूथ संख्या 186, भदोही के औराई विधानसभा के बूथ संख्या 252, भदोही के भदोही विधानसभा बूथ संख्या 117,118,119 आजमगढ़ के दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 44, भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा के बूथ संख्या एक, मीरजापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 419, आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर एक तथा जौनपुर के मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की शिकायत की है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 तथा 344 पर मतदाताओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।

    मंत्री संजीव गोंड़ ने ओबरा में किया मतदान, अधिकांश मंत्रियों का पहले दो घंटे में ही मतदान का कार्यक्रम: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं के साथ प्रत्याशी के रूप में उतर रहे मंत्रियों में भी खाता उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को भाजपा के मंत्रियों, सांसद तथा संगठन के पदाधिकारियों के मतदान का कार्यक्रम जारी किया है। इनमें से अधिकांश का पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में वोट डालने का कार्यक्रम है।

    सोनभद्र की ओबरा विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला के साथ बिल्ली मारकुंडी बूथ पर मतदान किया। वाराणसी में कैंट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कम्पोजिट स्कूल महमूरगंज में वोट डाला। सौरभ इस बार भी भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। इसी सीट पर कांग्रेस के पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा भी चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी के वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने राजकीय बालिका विद्यालय मलदहिया में अपना वोट डाला। रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ सपा ने अशफाक अहमद, कांग्रेस ने गुलराना तब्बसुम तथा बसपा ने श्याम प्रकाश जायसवाल को मैदान में उतारा है। स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कन्या प्राइमरी विद्यालय, शंकुलधारा में अपना वोट डाला है। यहां पर समाजवादी पार्टी से कामेश्वर दीक्षित उनको सीधी टक्कर दे रहे हैं।

    विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। 613 में इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं। वर्ष 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा 29, सपा 11, बसपा छह, अपना दल चार, सुभासपा तीन व निषाद पार्टी एक सीट जीती थी।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम : नौ जिलों में कुल 12,210 मतदान केन्द्र के 23,614 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। सातवें चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केंद्र और 81 पिंक बूथ बनाए गए हैं जिनमें ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक महिला हैं। अंतिम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। सभी जगह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई है। पड़ोसी राज्यों के साथ उप्र की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।

    50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग : मतदान पर नजर रखने के लिए हर जिले के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है जिसकी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर की जाएगी। आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है।

    प्रेक्षक भी रख रहे नजर : मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 52 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक तैनात हैं। इनके अलावा, 1,621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो आब्जर्वर भी निगरानी करेंगे। निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात हैं।

    सात मंत्रियों की परीक्षा : योगी सरकार के सात मंत्रियों की आखिरी चरण में परीक्षा होगी। उनमें वाराणसी की शिवपुर सीट से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, जौनपुर से आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव, मीरजापुर की मडि़हान सीट से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र की ओबरा सीट से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और गाजीपुर सदर सीट से सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत शामिल हैं।

    दिग्गजों की परीक्षा भी : अंतिम चरण में राजनीति के जो दिग्गज मैदान में हैं उनमें सपा के दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ तो योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रत्याशी के तौर पर आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से पूर्व सांसद रमाकांत यादव, शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई व निजामाबाद से आलमबदी आजमी, जौनपुर की केराकत सीट से बतौर सपा उम्मीदवार पूर्व सांसद तूफानी सरोज व जफराबाद सीट से सुभासपा प्रत्याशी जगदीश नारायण राय भी किस्मत आजमा रहे हैं। बाहुबलि छवि के विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट से जदयू, सुशील सिंह चंदौली की सैयदराजा सीट से भाजपा और मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी मऊ सीट से चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं।

    सातवां चरण : खास बातें

    • कुल प्रत्याशी : 613
    • महिला प्रत्याशी : 75
    • कुल मतदाता : 2.06 करोड़
    • पुरुष मतदाता : 1.09 करोड़
    • महिला मतदाता : 97.08 लाख
    • थर्ड जेंडर मतदाता : 1027
    • मतदान केंद्र : 12,210
    • मतदेय स्थल : 23,614
    • सेक्टर मजिस्ट्रेट : 1,621
    • जोनल मजिस्ट्रेट : 195
    • स्टैटिक मजिस्ट्रेट : 222
    • माइक्रो आब्जर्वर : 2,796
    • सामान्य प्रेक्षक : 52
    • व्यय प्रेक्षक : 17
    • पुलिस प्रेक्षक : 09
    • कुल मतदान कार्मिक : 1,04,058
    • मतदान कार्य में लगे हल्के वाहन : 4,521
    • मतदान कार्य में लगे भारी वाहन : 5,510

    Koo App

    “आपने जिसको वोट दिया है, उसके वोट उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम भी आपका है । जनता को निगाह रखनी होगी । देश को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। किसानों के मुद्दे पर सरकार ने वादाखिलाफी की है ।

    - Rakesh Tikait (@Rakesh.Tikait) 7 Mar 2022

    Koo App

    नए उत्तर प्रदेश के अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें राष्ट्रहित में करें मतदान... आज अपने बूथ पर मतदान किया...

    View attached media content

    - Anil Rajbhar (@anilrajbharbjp) 7 Mar 2022

    Koo App

    आज चुनाव के आखिरी चरण में आखिरी बार गुंडों से मुक्ति के लिए वर्तमान और भविष्य की रक्षा को वोट की चोट को घर से निकलें मतदान करें,अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करें,10 मार्च के बाद भी सुशासन,सुरक्षा,विकास जारी रखने के लिए लोकतंत्र में मिले अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करता हूँ।

    - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 7 Mar 2022

    Koo App

    यूपी विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। आप सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि सातवें व अंतिम चरण के मतदान में पूरे उत्साह से हिस्सा लें और अपना वोट डालने अवश्य जाएं। आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है। न रहे मत देने से कोई शेष, जीतेगा उत्तर प्रदेश। #elections2022

    - Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 7 Mar 2022

    Koo App

    उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे। सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें। ~ प्रियंका गांधी जी

    - UP Congress (@INCUttarPradesh) 7 Mar 2022

    Koo App

    उत्तर प्रदेश के मेरे सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों...

    View attached media content

    - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Mar 2022

    Koo App

    I appeal to all the voters to participate in this great festival of democracy by voting in maximum numbers and fulfill their responsibility. #PahleMatdanFirJalpan

    View attached media content

    - Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल (@anupriyaspatel) 7 Mar 2022

    Koo App

    The only goal is the victory of BSP. Jai ho to become brotherhood in UP. Tomorrow press the button against BSP’s election symbol ’Elephant’ and take forward the brotherhood. #बीएसपी #BSP #जयभीम #जयभारत #bspforyouth #bspforcitizens #bspforup #UttarPradesh #Varanasi #Mirzapur #Jaunpur #Mau #Sonbhadra #Badohi

    View attached media content

    - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 6 Mar 2022

    Koo App

    Valuable memories of honorable Prime Minister’s Election public meeting of respected Prime Minister held at Sewapuri Varanasi.

    View attached media content

    - Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल (@anupriyaspatel) 6 Mar 2022

    Koo App

    किसानों और युवाओं को भाजपा सरकार ने जितना परेशान किया है, उसका हिसाब इसी चुनाव में हो जाएगा, सब कुछ याद है।

    View attached media content

    - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 6 Mar 2022

    Koo App

    आदरणीय अखिलेश यादव जी, ने इस लोकतंत्र के #युद्ध मे अकेले पूरी फ़ौज को हरा दिया #अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद

    View attached media content

    - Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 6 Mar 2022

    Koo App

    7 मार्च को, गोपालपुर विधानसभा में एक नम्बर पर साइकिल वाला बटन दबाइए, प्रदेश में श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाइए। #7मार्च #मतदानदिवस #आरहेहैंअखिलेश

    View attached media content

    - Nafees Ahmad (@nafeesahmadsp) 6 Mar 2022

    Koo App

    उत्तर प्रदेश में आज सातवें चरण का चुनाव है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि माफियाराज, दंगाराज वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वोट अवश्य दें। दिल की सुनें.. भाजपा चुनें... पहले मतदान, फिर जलपान। #भगवामयपूर्वांचल

    View attached media content

    - Chaudhary Bhupendra Singh (@bhupendraupbjp) 7 Mar 2022