Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: कानून मंत्री बृजेश पाठक प्रचार के दौरान बोले- नेताओं के बीच में क्या नेतागिरी की जाए

    By Dharmendra MishraEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 03:27 PM (IST)

    लखनऊ में रविवार सुबह नौ बजे कानून मंत्री व कैंट से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक कार्यकर्ताओं से बात करते-करते फोन उठाते हैं और कहते हैं कि दद्दू पाएं लागी दद्दू हम कुछ नहीं जानित तुमही समझो कि चुनाव लड़ रहे हो वहि के हिसाब से लागो।और हनी कैसे आना हुआ

    Hero Image
    लखनऊ कैंट विधानसभा में कुछ इस तरह से वोट मांगते कानून मंत्री ब्रजेश पाठक।

    लखनऊ [अंशू दीक्षित] । लखनऊ में रविवार सुबह नौ बजे कानून मंत्री व कैंट से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक कार्यकर्ताओं से बात करते-करते फोन उठाते हैं और कहते हैं कि दद्दू पाएं लागी, दद्दू हम कुछ नहीं जानित तुमही समझो कि चुनाव लड़ रहे हो, वहि के हिसाब से लागो... और हनी (अविनाश दीक्षित, पूर्व उपाध्यक्ष, लखनऊ बोर एसोसिएशन) कैसे आना हुआ, बड़ी वकीलन की फौज ले आए हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसा माहौल भाजपा के कैंट प्रत्याशी बृजेश पाठक के घर का था। घर में बने कार्यालय और प्रतीक्षालय में मिलने वालों का हुजूम उमड़ा था। दूसरी तरफ लंगर चल रहा था, बिना चाय पिये व नाश्ता करे कोई जाए नहीं, उसकी जिम्मेदारी एक टीम पर थी। शादियों के कार्ड व मुहल्लों में जनसंपर्क लगाने के लिए दो लोग अलग लगे थे। सुबह छह बजे उठने वाले बृजेश पाठक आजकल सिर्फ चार घंटे ही सो रहे हैं। घर में पूजा अर्चना करने के बाद, अखबार पढ़ते हैं और फिर दलिया खाकर प्रचार में निकलते हैं। प्रचार के दौरान कानून मंत्री रेलवे के नेताओं से कहते हैं कि नेताओं के बीच में क्या नेतागिरी की जाए ? चुनाव में वोटों का मत प्रतिशत बढ़ाने का काम हमारे रेलवेे के साथी करेंगे।

    बृजेश सबसे पहले अपनी टीम के साथ चारबाग के मुन्नी लाल धर्मशाला स्थित जैन मंदिर जाते हैं। यहां आशीर्वाद लेने के बाद लोगों के बीच में डबल इंजन वाली सरकारी को आगे भी बनाए रखने में मदद मांगते हैं। यहां संजीव जैन, पीके जैन व अन्य कैंट के जैन समाज के लोगों से परिचय होता है। पहले से मौजूद महिलाएं एक सुर में भाजपा को वाेट देने की बात कही थी। यहां से वहां गलियों में रहने वाले लोगों से मिलते हैं, एक जगह मजदूर वर्ग के लोग व कपड़ों में प्रेस करने वाली महिला से रुककर आशीर्वाद लेते हैं और उनके मोबाइल नंबर स्टाफ से लिखवाते हैं। यहां से प्रचार टीम कैंट स्थित राधा स्वामी मंदिर पहुंचती है। गेट पर ही व्यापारी नेता अशोक मोतियानी, जीतू अरोड़ा सहित कई पदाधिकारी खड़े होते हैं। यहां पाठक कुछ देर प्रवचन में शामिल होते हैं और प्रवचन खत्म होने के बाद लाेगों से अपने पक्ष में समर्थन करने का आग्रह करते हैं। समाज के लोग आश्वासन देते हैं कि सिंधी समाज भाजपा का है और भाजपा के लिए लगा है।

    बृजेश पाठक यहां से चंद कदम दूर स्थित गुरुद्वारा जाते हैं। यहां अरदास करने के बाद लोगों से मिलते हैं और अशीर्वाद लेकर काफिला रेलवे के वरिष्ठ नेता और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के घर पर रुकता है। यहां सैकड़ों की भीड़ पहले से होती है। शिवगोपाल मिश्रा कहते हैं कि केंद्र से मांगों की लड़ाई रेलवे कर्मी अपनी ताकत के बलबूते लेने का दम रखते हैं। अभी समय हैं अनुज बृजेश पाठक के पक्ष में बढ़चढ़कर मतदान करने का। यहां पर रेलवे के वरिष्ठ नेता सियाराम बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, आरके पांडे के साथ ही सवारी माल डिब्बा कारखाना, ब्रिज वर्कशाप, डीजल शेड्, लोको कारखाना और मुख्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। शिव गोपाल मिश्रा अपील करते हुए कहते हैं कि जैसे अब तक निवर्तमान विधायक सुरेश तिवारी के पक्ष में वोट देते हैं, उसी तरह बृजेश पाठक के पक्ष में मतदान करना है। उन्होंने हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी कि अपने साथ के लोगों की मैपिंग करिए और तीन श्रेणी में लोगों को विभाजित करिए, श्रेणी ए, बी और सी एक एक पदाधिकारी इस पर अभी से लग जाए।

    क्यों चुने आपकोः

    1. सीवर लाइन का काम सबसे बड़ा काम है, जो अधूरा है, यह काम सबसे पहले होगा।

    2. बिजली की व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाने के साथ ही लाइनों को भूमिगत कराने का प्रयास करुंगा।

    3. हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में है।

    4. अवध चौराहा पर जाम की समस्या है, इसकी इंजीनियरिंग में सुधार कराऊंगा और सब वे भी बनवाना है।

    5. कैंट विधानसभा में जलभराव की समस्या अभी कई जगह है, उसक निस्तारण करवाया जाएगा।