यूपी चुनाव 2022: आशुतोष टंडन के घर पहुंचे दिनेश शर्मा तो लखनऊ पूर्वी सीट के लिए लगे चुनावी चटखारे, जानिए 'तहरी' का रहस्य
UP Vidhan Sabha Election 2022 इंटरनेट मीडिया पर चर्चा चल पड़ी कि डिप्टी सीएम शर्मा लखनऊ पूर्वी सीट से लड़ना चाहते हैं। चूंकि आशुतोष टंडन भी पार्टी के पुराने नेता हैं। टिकट कटने की भनक से वह नाराज हैं इसलिए शर्मा उन्हें मनाने के लिए पहुंचे हैं।

लखनऊ [जितेंद्र शर्मा]। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की घोषणा क्या हुई, दूसरे डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा को उनके चाहने वालों ने जैसे मैदान में उतार ही दिया। कोई उन्हें लखनऊ कैंट से प्रबल दावेदार मानने लगा तो किसी ने सरोजनीनगर में संभावनाएं तलाश लीं। इस बीच डा. दिनेश शर्मा गुरुवार को नगर विकास मंत्री व लखनऊ पूर्वी विधायक आशुतोष टंडन की देहरी चढ़े तो 'लखनऊ पूर्वी' पर चुनावी चटखारे शुरू हो गए। हालांकि, अचानक उठे धुएं के पीछे सिर्फ सादी तहरी थी। चर्चा सीट के लिए मान-मनौवल की चली, जबकि बैठकी तहरी का स्वाद साझा करने की निकली।
डा. दिनेश शर्मा गुरुवार सुबह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद ही उनकी गाड़ी आशुतोष टंडन के घर की तरफ मुड़ गई। शर्मा बड़े नेता हैं, लिहाजा कुछ समर्थक भी पीछे हो लिए। फोन घनघनाए और किसी राजनेता की व्यक्तिगत गतिविधि को भी राजनीति से जोड़कर देखने वालों के लिए यह 'घटनाक्रम' हो गया कि दिनेश शर्मा, 'गोपालजी' के घर आए हैं। अपने ही सवाल- 'क्यों आए हैं?' और जवाब, जिसने जो आकलन किया।
बहरहाल, जोरों से इंटरनेट मीडिया पर यही चर्चा चल पड़ी कि डिप्टी सीएम शर्मा लखनऊ पूर्वी सीट से लड़ना चाहते हैं। हाईकमान इसके लिए तैयार भी है। चूंकि आशुतोष टंडन भी पार्टी के पुराने नेता हैं। टिकट कटने की भनक से वह नाराज हैं, इसलिए शर्मा उन्हें मनाने के लिए पहुंचे हैं। थोड़ी ही देर में सोफा पर बैठे दोनों नेताओं की फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई।
हालांकि, बाद में खुद डा. दिनेश शर्मा ने ही स्पष्ट किया कि यह सारी चर्चा निराधार थी। गोपालजी पारिवारिक मित्र हैं। उन्होंने घर पर तहरी बनवाई थी। फोन कर न्योता दिया तो चले गए। चुनाव लड़ने या न लड़ने जैसी तो कोई बात ही इसके पीछे नहीं है।
दरअसल, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरह ही दिनेश शर्मा भी विधान परिषद सदस्य हैं। पार्टी ने सरकार के सीएम और एक डिप्टी सीएम को चुनाव लड़ाने का निर्णय लेते हुए सीटें घोषित कर दी हैं, इसलिए अटकलें लगाई जाने लगीं कि इस हिसाब से डा. दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा उनके लिए सबसे ज्यादा चर्चा भी लखनऊ पूर्वी सीट के लिए चली, जिस पर आशुतोष टंडन वर्तमान में विधायक हैं। हालांकि, यह तय हो चुका है कि डा. दिनेश शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।