Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2022: सीएम योगी बोले-अखिलेश का नाम होना चाहिए दंगेश, सपा सरकार में गैंगस्टरों को मिलती थी पेंशन

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 10:47 PM (IST)

    UP Vidhan Sabha Election 2022 अयोध्या बहराइच और गोंडा में प्रत्याशियों को जिताने की अपील। सीएम ने कहा कि बसपा शासनकाल में 367 तो सपा में 700 दंगे हुए। अखिलेश के शासन में इतने दंगे हुए कि उनको अपना नाम बदलकर दंगेश रख लेना चाहिए।

    Hero Image
    UP Vidhan Sabha Election 2022: हर युवा को स्मार्टफोन और लैपटाप और मेधावी बेटियों को स्कूटी।

    लखनऊ, जागरण टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभाओं में बदहाल कानून व्यवस्था की याद दिलाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में 367 तो सपा में 700 दंगे हुए। अखिलेश के शासन में इतने दंगे हुए कि उनको अपना नाम बदलकर दंगेश रख लेना चाहिए। अब दंगा करने वालों को नोटिस मिलने का नियम बना तो डर सता रहा कि सात पीढिय़ां इसे भरती रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी ने प्रत्याशियों के समर्थन में बहराइच, गोंडा और अयोध्या में जनसभाओं को संबोधित किया।

    बहराइच के शिवदहा मोड़ के मैदान में योगी ने कहा कि पहले गैंगस्टरों के खाते में पेंशन दी जाती थी। भाजपा सरकार बनी तो इसे बंद कर विधवा, वृद्धजन व दिव्यांगजन को उनकी पेंशन दी जाने लगी। भाजपा सरकार बनी तो हर परिवार को एक नौकरी दी जाएगी। उज्जवला की महिलाओं को होली व दीवाली पर एक-एक रसोई गैस सिलिंडर, मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। 12 हजार की सालाना पेंशन को 18 हजार रुपये किया जाएगा।

    रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट देने का पाप मत करना : योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बीकापुर एवं मिल्कीपुर में मतदाताओं को आगाह किया कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट देने का पाप कभी मत करना। ये वही लोग हैं, जिन्होंने अपनी सरकार में रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों को छोड़ने का पाप किया। सोहावल के आरडी इंटर कालेज में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. अमित सि‍ंह चौहान व इनायतनगर के पांच नंबर नलकूप पर मिल्कीपुर से भाजपा उम्मीदवार गोरखनाथ बाबा के समर्थन में कहा, 2017 के पहले सरकार मजबूर और दुमदार थी। 2017 में मजबूत और दमदार सरकार बनी। कोरोना संकट के बीच डबल इंजन की सरकार ने डबल डोज राशन दिया और उसका परिणाम यह रहा कि हमने बीमारी के अलावा भूख से भी लोगों की जान बचाने का काम किया।

    सरकार बनने के बाद दो करोड़ युवाओं को देंगे टैबलेट व स्मार्ट फोन : गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। मंगलवार को गौरा विधानसभा क्षेत्र के गिन्नीनगर में चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि सपा ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजकर स्मार्टफोन व टैबलेट बांटने का विरोध किया है। डबल इंजन की सरकार ने कोरोना संकट में इलाज व वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही डबल डोज राशन भी दिया।