UP Election 2022: त्रिशंकु विधानसभा आई तो भाजपा को हराने वालों का साथ देंगे : केजरीवाल
UP Vidhan Sabha Election 2022 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड गोवा तथा पंजाब के विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के बचे चार चरण के चुनाव के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो आम आदमी पार्टी चुनाव बाद गठबंधन का हिस्सा होगी। हम भाजपा को सत्ता से बाहर रखने वाली पार्टी को समर्थन देंगे। कहा, हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। यह हम यूपी में भी कर सकते हैं। यह जादू सिर्फ केजरीवाल को ही आता है। यूपी में हम स्कूल और अस्पताल शानदार कर देंगे। बच्चों को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक भत्ता देंगे। महिला को भी हर महीने एक हजार रुपये देंगे।
कैसरबाग स्थित रिफा-ए-आम क्लब में आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि आप लोग सीटों की चिंता न करें। उत्साह के साथ मतदान करें। यदि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति आई तो हम भाजपा को सत्ता से बाहर रखेंगे और 'आप की गारंटी' को पूरा कराएंगे। कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ माह में शिक्षा से जुड़े जितने काम किए हैं, उतने किसी भी राज्य में नहीं हुए। दिल्ली में 12 हजार कमरे स्कूलों में तैयार किए गए हैं। सात सालों में इनकी संख्या 20 हजार के आसपास है। इन कमरों को जोड़ा जाए तो करीब 400 स्कूलों के निर्माण के बराबर है।
यही नहीं, तीन विश्वविद्यालय, पांच सौ से अधिक मुहल्ला क्लीनिक भी बनाया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने 10 लाख नौकरियां दी हैं। यूपी का बजट पांच लाख करोड़ है। कोई स्कूल नहीं बनाया, कोई अस्पताल नहीं बनाया, कोई विश्वविद्यालय नहीं बनाया तो ये पैसा जा कहां रहा है? केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और अमित शाह और मोदी पर भी तंज कसे। कहा कि भाजपा-कांग्रेस के पास कोई काम गिनाने को होता तो वे हमें आतंकवादी न कहते। भाजपा ने पहले किसानों को आतंकवादी कहा अब साइकिल चलाने वाले गरीबों को आतंकी कह रहे हैं।
- sanjay singh (@SanjayAzadSln) 21 Feb 2022
- Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) 21 Feb 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।