Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Doctor Bharti 2024: यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी रफ्तार, जल्द होंगी 2532 पदों पर नई भर्तियां; यहां देखें योग्यता और जरूरी डिटेल्स

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    UP Doctor Bharti 2024 उत्तर प्रदेश में 2532 विशेषज्ञ डाक्टरों की जल्द भर्ती की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज दिया है। ग्रेड-दो के कुल 7240 पद हैं और इसमें से 3620 पद सीधी भर्ती के हैं। सीधी भर्ती के इन 3620 पदों में से 2532 पद खाली चल रहे हैं।

    Hero Image
    एमडी व एमएस जैसे पाठ्यक्रम पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में 2,532 विशेषज्ञ डॉक्टरों की जल्द भर्ती की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज दिया है। स्नातकोत्तर (पीजी) यानी एमडी व एमएस जैसे पाठ्यक्रम पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। विशेषज्ञ डाक्टरों में 268 पद सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों पर डीएम व एमसीएच पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर चुके चिकित्सकों को भर्ती किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) डा. राजा गणपति आर. ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरों को सीधे चिकित्साधिकारी ग्रेड-दो पर भर्ती किया जाता है। ग्रेड-दो के कुल 7,240 पद हैं और इसमें से 3,620 पद सीधी भर्ती के हैं। सीधी भर्ती के इन 3,620 पदों में से 2,532 पद खाली चल रहे हैं।

    सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 65 वर्ष कर दी गई है

    ऐसे में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए इन पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। वहीं पहली बार डाक्टरों का सुपर स्पेशियलिटी संवर्ग बनाया गया है। इन चिकित्सकों को चिकित्साधिकारी ग्रेड-चार स्तर तक पहुंचने पर अन्य चिकित्सकों के मुकाबले तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी। सरकारी मंडलीय अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों के कुल 19,010 पद हैं और इसमें से 11,800 पद ही भरे हुए हैं। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए बीते दिनों राज्य सरकार ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी थी।

    इन पदों के लिए होंगी भर्ती

    इनसेट विशेषज्ञ डाक्टरों के हैं कितने पद विशेषज्ञ डाक्टरों के जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के 385, एनेस्थेटिस्ट के 460, बाल रोग विशेषज्ञ के 440, रेडियोलाजिस्ट के 70, पैथोलाजिस्ट के 21, जनरल सर्जन के 338, जनरल फिजिशियन के 316, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 23, हड्डी रोग विशेषज्ञ के 22, ईएनटी विशेषज्ञ के 25, चर्म रोग विशेषज्ञ के 52, मनोरोग विशेष के 37, माइक्रोबायोलाजिस्ट के आठ, फारेंसिक विशेषज्ञ के 57, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ के 10, यूरो सर्जन के 19, न्यूरो सर्जन 18, चेस्ट सर्जन के एक, प्लास्टिक सर्जन के 50, कार्डियोलाजिस्ट के 134, न्यूरो फिजिशियन के 19, किडनी रोग विशेषज्ञ के 20 और गैस्ट्रो फिजिशियन के पांच पद हैं। 

    यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: 'देश को नहीं चाहिए मिली-जुली सरकार', पीएम मोदी बोले- मैंने हमेशा राष्ट्रहित में लिया फैसला

    यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: 'मैं दिल जीतने के लिए काम करता हूं', दैनिक जागरण से बातचीत में लोकसभा चुनाव और राम मंदिर पर पीएम ने कही खास बात