Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Deputy SP Transfer: 69 डिप्टी एसपी के तबादले, इंस्पेक्टर से सीओ बने 29 अफसरों को भी मिली नई तैनाती

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 11:23 PM (IST)

    69 Deputy SP transferred in UP उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 69 अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिया है। इसमें इंस्पेक्टर के पद से प्रोन्नति पाए 29 अधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी गई है।

    Hero Image
    UP Deputy SP Transfer: 69 डिप्टी एसपी के तबादले।

    लखनऊ, जेएनएन। 69 Deputy SP transferred in UP: उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 69 पुलिस उपाधीक्षकों (डिप्टी एसपी) के तबादले कर दिए। इसमें इंस्पेक्टर से पदोन्नति पाने वाले 29 अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है। स्थानांतरित किए गए 69 अधिकारियों में केवल 11 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें जिलों में तैनाती दी गई है। बाकी सभी को गैर जनपदीय फोर्स में भेजा गया है। जिलों में तैनात 27 क्षेत्राधिकारी ऐसे हैं जिन्हें साइड पोस्टिंग दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन अधिकारियों को इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन के बाद तैनाती दी गई है उसमें अनिल कुमार सचान को अयोध्या से साइबर क्राइम थाना कानपुर, मीनाक्षी शर्मा को सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ से मंडलाधिकारी मेरठ, रीता शुक्ला को सहकारिता प्रकोष्ठ मेरठ क्षेत्र से सहायक सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ, महेश त्यागी को इंटेलीजेंस से सीबीसीआइडी बरेली सेक्टर शामिल हैं। 

    इसी प्रकार विजय कुमार सिंह को इंस्पेक्टर सुरक्षा मुख्यालय से डिप्टी एसपी सुरक्षा मुख्यालय, नीलम शर्मा को एलआइयू अलीगढ़ से साइबर थाना अलीगढ़, परवेज आलम को ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ से 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, संजीव कुमार को अभिसूचना रायबरेली से कुशीनगर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मंजु शुक्ला को अभिूसचना मुख्यालय पर ही प्रोन्नति दी गई है।

    जारी तबादला सूची के अनुसार राजेश कुमार राय को मीरजापुर से चंदौली, सुनील शर्मा को पीटीएस मेरठ से सीबीसीआइडी मेरठ, नरसिंह नारायण शर्मा को सुल्तानपुर से 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, सुनील कुमार राय को महाराजगंज से एसपी रेलवे बलिया, अविनाश चंद्र सिन्हा को भदोही से साइबर क्राइम थाना वाराणसी, कमल सिंह चौहान को सीबीसीआइडी, आलोक सक्सेना को जालौन, प्रभा सिंह को मुरादाबाद से पीएसी मुरादाबाद, सतीश कुमार सिन्हा को खाद्य प्रकोष्ठ और मनोज कुमार शर्मा को हाथरस में ही प्रोन्नति के बाद तैनाती दी गई है।

    शैलेंद्र कुमार शर्मा को फिरोजाबाद, प्रमोद कुमार झा को सीबीसीआइडी लखनऊ, सुधा चौधरी को एलआइयू लखनऊ, विजय लक्ष्मी पांडेय को ईओडब्ल्यू से पीटीएस गोरखपुर, अल्पना घोष को भर्ती बोर्ड से साइबर क्राइम थाना लखनऊ, दिनेश कुमार को ईओडब्ल्यू से संभल, सुनीता सिंह को सीबीसीआइडी से रेलवे प्रयागराज, संजय कुमार सिंह को भर्ती बोर्ड से प्रयागराज, राज कुमार सिंह यादव सतर्कता अधिष्ठान से पीएसी प्रयागराज और सुशील कुमार सिंह को एटीएस में ही प्रमोशन के बाद तैनाती दी गई हैं। शिव स्वरूप को पावर कारपोरेशन लखनऊ से 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर भेजा गया है।