Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मानसून सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में उठाई शिक्षकों की मांगें, डिप्टी CM केशव करेंगे मंथन

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 05:15 AM (IST)

    सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर नेता सदन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को निर्देश दिया कि वह अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP: मानसून सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में उठाई शिक्षकों की मांगें (file photo)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: विधान परिषद में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को उठाया गया। शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली समेत अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार द्वारा कोई कार्यवाही ने होने से उनमें रोष है। उनका संघर्ष जारी है। तदर्थ शिक्षकों के भुगतान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की। वहीं निर्दल सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल व डा.आकाश अग्रवाल ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित योजना से जुड़े शिक्षकों शासकीय कोष से वेतन दिलाए जाने का मुद्दा उठाया।

    सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर नेता सदन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को निर्देश दिया कि वह अपनी अगुवाई में शिक्षा मंत्री, शिक्षक दल, स्नातक व निर्दल सदस्यों के बैठक कर समाधान निकालें। नेता सदन ने कहा कि जल्द बैठक कर समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

    बताया कि तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे पर बातचीत चल रही है, जल्द रास्ता निकलेगा। सदन में इससे पूर्व प्रश्नकाल में सपा सदस्यों ने किसानों की आय वृद्धि के लिए संचालित योजनाओं से जुड़े प्रश्न पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के उत्तर पर असंतोष जताया। सपा सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने आलू की खरीद व स्वामी प्रसाद मौर्य ने गेहूं के क्रय केंद्रों को लेकर अनुपूरक प्रश्न पूछे। सरकार के जवाब से असंतुष्ट सदस्यों ने हंगामा करते हुए सदन का त्याग किया।

    सपा ने उठाया कांवड़ियों की करंट से मौत का मुद्दा

    सपा सदस्यों ने मेरठ में 15 जुलाई को करंट लगने से छह कांवडियों की मौत का मुद्दा उठाया। कहा कि बिजली विभाग की लारपवाही से यह हादसा हुआ था। सपा ने हादसे में जान गंवाने वालों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। सपा सदस्यों ने कहा कि हाईटेंशन लाइन को पहले से बंद करने का आदेश था।

    बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन चालू कर दी गई, जिससे कांवड़ियों की मौत हुई। सपा सदस्यों ने कार्यस्थगन कर मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की। सभापति ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर सरकार को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। नेता सदन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घटना बेहद दुखद थी। हादसे में जान गंवाने वालों के स्वाजन को छह-छह लाख रुपये आर्थिक मदद दी गई है।

    सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर सजग व संवेदनशील रहती है। कहा कि मामले की फिर से जांच भी कराई जाएगी। वहीं बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर ने रायबरेली के ग्राम पूरे बजरंगबली में सुनील कुमार प्रजापति की पीटकर हत्या किए जाने का मुद्दा उठाया। कहा कि पहले भी उनके साथ मारपीट हुई थी पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    उन्होंने ऐसी अन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके जाने की मांग की। नेता सदन ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा था, जिसमें कार्रवाई की गई है। वर्तमान में मामला कोर्ट में है।

    खेलों के बढ़ावे के लिए बनें प्रदेश की एक से अधिक टीमें

    सदन में भाजपा सदस्य मोहसिन रजा ने हर खेल में प्रदेश की एक से अधिक टीमें बनाए जाने की मांग की। कहा कि इससे प्रदेश के खिलाड़ियों की सहभागिता बढ़ेगी और उन्हेंं आगे आने के अवसर मिलेंगे। सभापति ने सरकार को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।