Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Corona Update: बढ़ते कोरोना मामलों पर बोले सीएम योगी- हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 11:11 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निर्देश दिए कि वह राज्य निर्वाचन आयोग के साथ संवाद कर जरूरी गाइडलाइन तैयार कर उसे लागू कराएं क्योंकि चुनाव प्रचार व नामांकन के बीच संक्रमण बढ़ने की आशंका रहती है।

    Hero Image
    नगर निकाय चुनावों में न बढ़े संक्रमण, तैयार करें गाइडलाइन: योगी

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: नगर निकाय चुनावों के बीच कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को उन्होंने राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति व उच्च स्तरीय टीम-9 के साथ हालात की समीक्षा की और कहा कि नगर निकाय चुनावों के बीच हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निर्देश दिए कि वह राज्य निर्वाचन आयोग के साथ संवाद कर जरूरी गाइडलाइन तैयार कर उसे लागू कराएं, क्योंकि चुनाव प्रचार व नामांकन के बीच संक्रमण बढ़ने की आशंका रहती है। वहीं अस्पतालों में मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के भी निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान कर्मियों को कोविड सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में कोरोना के 1,791 एक्टिव केस हैं। अप्रैल महीने में अब तक पॉजिटिविटी रेट 0.65 प्रतिशत है, राज्य कोविड सलाहकार समिति ने भी संक्रमण बढ़ने की आशंका कम ही बताई है, लेकिन फिर भी पिछले अनुभवों को देखते पूरी सतर्कता बरती जाए। कोरोना को लेकर प्रदेश अलर्ट मोड पर रहे। 

    उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए, ताकि वहां भर्ती रोगी संक्रमित न हो पाएं। वहीं लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा व मेरठ आदि जिलों जहां पर कोरोना के अधिक रोगी हैं, वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए। यहां सर्विलांस व जांच बढ़ाई जाए। सभी जिलों में तत्काल कोविड अस्पतालों को सक्रिय किया जाए। 

    कोविड अस्पतालों में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। बीते साल स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय किए जाएं। वेंटिलेटर क्रियाशील हों और एनेस्थेटिक की तैनाती जरूर की जाए। पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए। वहीं इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) भी फिर से शुरू किए जाएं।

    मॉक ड्रिल में मिली कमियों को तत्काल करें दूर

    योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में की गई तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार व बुधवार को की गई मॉक ड्रिल में जिन जिलों में कमियां मिली हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए। सभी 75 जिलों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।