Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Corona Update: कोरोना से बचाव की तैयारियां परखने को 75 नोडल अफसर तैनात, 11 व 12 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 07:03 PM (IST)

    प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर सभी जिलों में नोडल अफसर तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना के अधिक रोगी हैं वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।

    Hero Image
    मॉक ड्रिल के लिए 75 नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। कोविड अस्पताल फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं। जांच व सर्विलांस की गतिविधियां और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना रोगियों को इलाज की अच्छी सुविधा मिले इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। जिलों में की जा रही तैयारियों को परखने के लिए 11 अप्रैल व 12 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के लिए 75 नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर सभी जिलों में नोडल अफसर तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना के अधिक रोगी हैं, वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। 

    लखनऊ में मॉक ड्रिल महानिदेशक, प्रशिक्षण डाॅ. अनीता जोशी की निगरानी में होगी। वहीं गौतमबुद्ध नगर में निदेशक, नर्सिंग डाॅ. एसके नंदा व गाजियाबाद में निदेशक, स्वास्थ्य डाॅ. नरेन्द्र गुप्ता को नोडल अफसर बनाया गया है। बाकी जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक से लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर तक के अधिकारी तैनात किए गए हैं।

    यह नोडल अफसर देखेंगे कि कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रियाशील हैं या नहीं, वेंटिलेटर चालू स्थिति में हैं या नहीं, दवाओं की उपलब्धता व उपकरणों की स्थिति आदि ठीक हैं या नहीं। कोविड अस्पतालों में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता व रोस्टर के अनुसार लगाई गई ड्यूटी का चार्ट भी देखेंगे। 

    फिलहाल, यह अपनी रिपोर्ट 14 अप्रैल तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देंगे। यह सभी नोडल अफसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कोविड अस्पतालों के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मेडिकल काॅलेजों में बने लेवल थ्री के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की भी मौके पर जाकर जांच करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner