Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से दक्षिण में गरजेंगे यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु व केरल में दो दिन करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 08:38 AM (IST)

    होली के पर्व के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर दूसरे राज्यों में चुनावी रंग जमाने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु और केरल में दो दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

    लखनऊ, जेएनएन। होली के पर्व के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर दूसरे राज्यों में चुनावी रंग जमाने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु और केरल के दो दिवसीय चुनावी प्रवास पर बुधवार सुबह रवाना हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 8:45 बजे विशेष विमान से कोयंबटूर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम रामेश्वरम में करेंगे। सीएम योगी गुरुवार को केरल पहुंचेंगे। वहां दिन भर अलग-अलग शहरों में जनसभाएं और रोड शो करेंगे। रात लगभग दस बजे वापस लखनऊ आएंगे।

    उल्लेखनीय है कि अपने सख्त फैसलों और चर्चित चेहरा होने की वजह से देशभर में होने वाले लगभग हर चुनाव में योगी की मांग बतौर स्टार प्रचारक जबरदस्त रहती है। इसे देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें खास तौर पर बंगाल में लगाया है। इसके साथ ही वह असम, तमिलनाडु, केरल और पुंडुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार करने जा रहे हैं।

    सीएम योगी का 31 मार्च को तमिलनाडु चुनावी दौरा

    • लखनऊ से सुबह सीएम तमिलनाडु के लिए होंगे।
    • सुबह 8.45 बजे विशेष विमान से कोयंबटूर के लिए रवाना।
    • सुबह 11.40 पर पलियमकुलम में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
    • दोपहर 12.45 बजे थेरनिलाई थेडल में जनसभा।
    • थेरनिलाई से सीएम मदुरई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
    • दोपहर 3.45 बजे अगली जनसभा विरुद्धनगर में करेंगे।
    • विरुद्धनगर से रवाना होकर सीएम योगी शाम 5.45 बजे मण्डपम हेलीपैड पर उतरेंगे।
    • रात्रि विश्राम रामेश्वरम में करेंगे।

    1 अप्रैल को सीएम योगी का केरल चुनावी दौरा...

    • सीएम योगी सुबह रामेश्वरम (मण्डपम हेलीपैड ) से 8.45 बजे रवाना होकर मदुरई एयरपोर्ट 9.30 बजे पहुचेंगे।
    • मदुरई से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल सुबह 10.30 बजे पहुचेंगे।
    • सीएम योगी की पहली जनसभा 11.20 बजे हरिपद विधानसभा कायमकुलम में।
    • सीएम योगी का अदूर में रोडशो 12.45 बजे से 1.30 बजे तक।
    • 2.45 बजे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर सीएम योगी उतरेंगे।
    • 3 बजे से सीएम योगी का कझककोट्टम में रोड शो।
    • सीएम योगी का अगला कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक रोड शो 4.20 बजे से 5.20 बजे तक।
    • सीएम योगी की कट्टाकडा में सभा शाम 6 बजे से शाम 6.45 बजे तक।
    • सीएम योगी शाम 7.30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10.15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे।