Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seema Haider case: सीमा हैदर मामले में सीएम योगी ने पहली बार दी प्रतिक्र‍िया, जान‍िए क्‍या बोले

    सीएम योगी ने सीमा हैदर मामले में पहली बार प्रत‍िक्रि‍या दी है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया क्‍या सीमा हैदर का मामला र‍िवर्स लव ज‍िहाद है? इस सवाल के जवाब में सीएम ने अपनी बात रखी। सीएम योगी कहा सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर विचार किया जाएगा।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    सीमा हैदर मामले में सीएम योगी ने पहली बार प्रतिक्र‍िया दी है।

    लखनऊ, एएनआई। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सीमा हैदर (Seema Haider) मामले में प्रत‍िक्रि‍या दी है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया, क्‍या सीमा हैदर का मामला र‍िवर्स लव ज‍िहाद है? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, 'दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर विचार किया जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच‍िन के प्‍यार में भारत आई सीमा

    पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी गेम खेलने के दौरान नोएडा के सचिन के संपर्क में आ गई थी। दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश करके रबूपुरा आकर रहने लगी।

    पुल‍िस ने की थी पूछताछ

    पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज द‍िया था। हालांक‍ि, दो दिन बाद ही कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। यूपी एटीएस ने भी सीमा और सचिन के साथ उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की थी।

    CM योगी ने मणि‍पुर की घटना को बताया साज‍िश का ह‍िस्‍सा, बोले- संसद सत्र से पहले क्यों जारी हुआ पुराना वीडियो

    सीमा ने कहा- सच‍िन के साथ ही रहूंगी

    सीमा का कहना है क‍ि वह स‍िर्फ सच‍िन से प्‍यार की खाति‍र भारत आई है और अब वह यहीं रहेगी। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा को अभी भारतीय नागरिकता मिलने पर फैसला होना बाकी है। इससे पहले ही सीमा ने अपने आप को भारतीय मानना शुरू कर दिया है। सीमा ने 'मेरा भारत महान' का बैज लगाकर खुद का वीडियो इंस्टग्राम पर वायरल किया है, जिसके बैकग्राउंड में देश भक्ति गीत बज रहा है।