Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल में करेंगे प्रचार, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी व बरेली में रहेंगे। वे दिन में 11 बजे झांसी में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 30 अप्रैल को इटावा में आयोजित विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    By Shobhit Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी पश्चिम बंगाल में करेंगे प्रचार।

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। योगी बहरामपुर, बीरभूम व आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे।

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी व बरेली में रहेंगे। वे दिन में 11 बजे झांसी में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे बरेली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेगे।

    दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को गोंडा व बलरामपुर जाएंगे। वे दोपहर 12 बजे गाेंडा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे व दोपहर दो बजे तुलसीपुर, बलरामपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार को लखनऊ में विभिन्न संगठनात्मक कार्यों में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश आज इटावा में चुनावी कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 30 अप्रैल को इटावा में आयोजित विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सपा मुखिया सबसे पहले दिन में 11 बजे अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचेंगे। वे यहां जनसंपर्क के अलावा मतदाताओं से समाजवादी पार्टी व आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दसवीं लिस्ट, तीन नामों पर लगी मुहर, यहां देखें