Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2022: एआईएमआईएम के छह और प्रत्याशी किए घोषित, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 12:55 AM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav 2022 एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस बार उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। पार्टी अब तक 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

    Hero Image
    UP Vidhan Sabha Chunav 2022: एआईएमआईएम ने अपने छह और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।

    लखनऊ, जेएनएन। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है। पार्टी अब तक 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस बार उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। सोमवार को जारी लिस्ट के अनुसार एआइएमआइएम ने सहारनपुर की देवबंद सीट से मौलाना उमैर मदनी को, संभल की संभल सीट से मुशीर तरीन को, संभल की असमोली सीट से वकील शकील अशरफी को, बिजनौर की नगीना (आरक्षित) सीट से ललिता कुमारी को, बिजनौर की बढ़ापुर सीट से मोहिउद्दीन को तथा मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद जमा उर्फ बाबू खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

    यह भी पढ़ें : AIMIM के तीन और प्रत्याशी किए घोषित, जानिए अब तक किसे कहां से मिला टिकट