Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Cabinet Meeting: राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए हर जिले में बनेंगे अन्नपूर्णा भवन, अन्‍य सामानों की भीहोगी ब‍ि‍क्री

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण को सुदृढ़ करने हेतु अन्नपूर्णा भवन योजना शुरू की है। प्रत्येक जिले में हर साल 75-100 भवन बनाए जाएंगे जिनका निर्माण सरकारी कोष से भी होगा। ये भवन ग्राम समाज की आय बढ़ाएंगे जहाँ राशन के अलावा अन्य सामान भी मिलेंगे। मनरेगा समेत अन्य योजनाओं से धन मिलेगा अन्यथा खाद्य विभाग व्यवस्था करेगा। 2025-26 में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में कैबिनेट की बैठक करते हुए।- सूचना विभाग

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और दुरुस्त बनाने एवं राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भवन योजना शुरू की है। हर जिले में प्रत्येक वर्ष 75 से 100 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों के निर्माण को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सरकारी खजाने से भी इनका निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। यह भवन ग्राम समाज की आय का साधन भी बनेंगे। यहां राशन के अलावा अन्य सामान की भी बिक्री हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अब मनरेगा के अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि, बुंदेलखंड विकास निधि या अन्य किसी राज्य या केंद्र सरकार की योजना से अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जा सकेगा। जहां इन योजनाओं के माध्यम से धनराशि उपलब्धता नहीं हो सकेगी, वहां खाद्य एवं रसद विभाग बचत से धनराशि की व्यवस्था करेगा। इसके अतिरिक्त इस भवनों के रख-रखाव आदि की भी व्यवस्था का प्रविधान किया गया है।

    मंत्री ने बताया कि 484 वर्ग फुट में इसे बनाया जाएगा। वर्ष 2025-26 में 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अन्नपूर्णा भवन का निर्माण 8.50 लाख रुपये में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहरों में भी ऐसे अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे।