Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी कैब‍िनेट का बड़ा फैसला- 1.75 करोड़ महिलाओं को दी राहत, इस योजना के तहत मुफ्त द‍िए जाएंगे गैस स‍िलेंडर

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:46 PM (IST)

    UP Cabinet Decision कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि सरकार के इस निर्णय का सीधा लाभ 17504375 गरीब महिलाओं को होगा। उन्होंने उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को आधार सत्यापित कराने की सलाह दी। स्पष्ट है कि प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।

    Hero Image
    योगी सरकार ने महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। UP Cabinet Decision: स्वच्छ ईंधन के प्रयोग की प्रवृत्ति बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को महंगाई से फौरी राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.75 करोड़ महिलाओं को होगा फायदा

    कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि सरकार के इस निर्णय का सीधा लाभ 1,75,04,375 गरीब महिलाओं को होगा। उन्होंने उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को आधार सत्यापित कराने की सलाह दी। स्पष्ट है कि प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। जैसे-जैस आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में लाभार्थियों के बीच मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।

    सरकार की मंशा दीपावली और होली पर महिला लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने की है। इस कड़ी में उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च-2023 के बीच एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी को अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर लेना होगा, इसके पांच दिन बाद सब्सिडी की राशि आधार प्रमाणित खाते में आयल कंपनियों द्वारा भेजी जाएगी। इस योजना पर राज्य सरकार 2,312 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय करेगी।

    यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: योगी कैब‍िनेट ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति को दी मंजूरी, सरकार ने ल‍िए कई अहम फैसले

    प्रदेश में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पास उज्ज्वला योजना के 84,54,560, भारत पेट्रोलियम के पास 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास 38,80,054 रसोई गैस कनेक्शन हैं।

    यह भी पढ़ें: CM योगी ने कंगना रनोट व सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ देखी फ‍िल्‍म तेजस, लोकभवन में मौजूद रही पूरी कैब‍िनेट

    बता दें कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। गत वित्तीय वर्ष उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रविधान भी किया गया था। हालांकि गत वित्तीय वर्ष सरकार ऐसा नहीं कर सकी थी।