Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Cabinet Decision: यूपी में 1600 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, इन चार कंपनियों को जारी होंगे LoC

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:29 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने देवरिया गौतमबुद्ध नगर फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर में 1607 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इन निवेशों से इथेनॉल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल स्टार्च बीयर और पोल्ट्री चारे का उत्पादन बढ़ेगा। सरकार जल्द ही संबंधित कंपनियों को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी करेगी जिससे इन परियोजनाओं के शुरू होने का मार्ग प्रशस्त होगा।

    Hero Image
    राज्य में 1,607 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कैबिनेट ने मंगलवार को देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर में 1,607 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इसके आधार पर जल्द ही संबंधित कंपनियों को लेटर आफ कंफर्ट जारी किए जाएंगे।

    औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि मेसर्स फारएवर डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड को देवरिया में 250.12 करोड़ रुपये, वाईटीटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को शाहजहांपुर में 277.86 करोड़ रुपये, मेसर्स ओकासगंगा एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड को गौतमबुद्धनगर में 510.20 करोड़ रुपये व वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड को फर्रुखाबाद में 570 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर लेटर आफ कंफर्ट जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत वृहद श्रेणी में 50-200 करोड़, मेगा श्रेणी में 200-500 करोड़, सुपर मेगा श्रेणी में 500-3,000 करोड़ व अल्ट्रा मेगा श्रेणी में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली औद्योगिक इकाइयों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि फारएवर डिस्टलरी देवरिया में एथनाल व एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल के उत्पादन का विस्तार के लिए संयंत्र स्थापित करेगी। पहली अक्टूबर से इस संयंत्र का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं वुुडपेकर ग्रीनएग्री कंपनी फर्रुखाबाद में बीयर व एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल व मक्के का वाणिज्यिक उत्पादन का संयंत्र स्थापित करेगी।

    वहीं ओकासगंगा एग्रीटेक गौतमबुद्ध नगर में स्टार्च उत्पादन का संयंत्र लगाएगी। दिसंबर से संयंत्र को शुरू करने की उम्मीद की जा रही है। इस संयंत्र में ब्रेड व बेकरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इसी प्रकार वाईटीटी इंडस्ट्रीज शाहजहांपुर में अनाज आधारित एथेनाल व पोल्ट्री चारे का उत्पादन करेगी।