UP By-Election Voting: यूपी की नौ सीटों में कुंदरकी पर सबसे ज्यादा वोटिंग, फिसड्डी रहा गाजियबाद
Uttar Pradesh By-Election voting : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी।

UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सपन्न हो गया। कई जगह से बवाल, हंगामे की खबरें आई हैं। अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कानपुर में एक दारोगा को सस्पेंड किया गया। यूपी उपचुनाव में बुधवार को करीब 34.35 लाख मतदाताओं ने 90 प्रत्याशियों की किस्मत का ईवीएम में कैद किया।
उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी।
पढ़ें उपचुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स-
कुंदरकी- 57.72 प्रतिशत
कुंदरकी- 57.32 प्रतिशत
दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति
कुंदरकी- 50.03 प्रतिशत
करहल- 44.70 प्रतिशत
कटेहरी- 49.29 प्रतिशत
गाजियाबाद- 27.44 प्रतिशत
सीसामऊ- 40.29 प्रतिशत
मीरापुर- 49.06 प्रतिशत
मंझवा- 43.64 प्रतिशत
खैर- 39.86 प्रतिशत
फूलपुर- 36.58 प्रतिशत
अलीगढ़ : खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक कुल 39.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उप निर्वाचन में अपराह्न 03.00 बजे तक 40.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी भी बूथों के बाहर मतदाताओं कतार लगी हुई है।
UP By-Election Voting Live मीरापुर उपचुनाव में मतदान के साथ शिकायतें भी हो रही है। प्रत्याशियों के अलावा मतदाता भी अधिकारियों, चुनाव आयोग को शिकायत भेज रहे हैं। गांव सीकरी में मतदान नहीं करने देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया तो डीएम उमेश कुमार मिश्राा ने गांव पहुंचकर सत्यता परखी है। यहां ग्रामीणों से बातचीत के बाद मतदान शुरू हो गया। डीएम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है। फिलहाल प्रत्येक बूथ पर मतदाता की कतार लगी है।
मीरापुर में 36. 77 प्रतिशत
मंझवा में 31. 68 प्रतिशत
खैर में 28. 80 प्रतिशत
फूलपुर में 26. 67 प्रतिशत
कुंदरकी में 41. 01 प्रतिशत
कटेहरी में 36. 54 प्रतिशत
सीसामऊ में 28. 50 प्रतिशत
गाजियाबाद में 20.92 प्रतिशत
UP By-Election Voting Live: सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कुंदरकी स्थित आवास पर प्रेसवार्ता की। हाजी रिजवान ने जिला व पुलिस प्रशासन पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाया। नाकाबंदी करके मतदाताओं को रोकने के साथ ही पोलिंग बूथ पर फर्जी का लगाया आरोप।
मीरापुर में 26.18
मंझवा में 20. 41
खैर में 19. 18
फूलपुर में 17. 68
कुंदरकी में 28. 54
कटेहरी में 24. 28
सीसामऊ में 15. 91
गाजियाबाद में 12.87
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कानपुर में- भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।#UPByelection2024 pic.twitter.com/TQS4LM9DKr
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) November 20, 2024
UP By Election Voting Live Update: समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को पुलिस धमका रही है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस, मतदान हो रहा प्रभावित।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @AmbedkarnagarDM pic.twitter.com/nCWhdWVi3v
UP Bypolls 2024 Voting Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।
प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे।
बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!
UP Assembly By Election 2024 Voting LIVE: फूलपुर सांसद प्रवीण सिंह पटेल ने पत्नी समेत अंदावा बूथ पर मतदान किया।
UP Bypolls 2024 Voting Live Update: अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र के कटेहरी उपचुनाव में सुबह 11.00 बजे तक 24.27% मतदान हुआ।
UP By-Election Voting Live: बहादुरपुर ब्लॉक के भागीपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
UP Bypoll 2024 Voting Live Update: फूलपुर के चंद्रपुर उर्फ बसमहुआ बूथ संख्या 173 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण एक घंटे बाधित रहा मतदान।
UP By-Election Voting Live: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: मुजफ्फरनगर के मीरापुर में काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की, जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया।
इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है। वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है।
UP Bypolls 2024 Voting Live Update: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में महिला मतदाताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। गांव काजीपुरा में लोगों ने मतदान किया।
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में चमनगंज-अजमेरी चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चौतरफा बेरिकेडिंग की गई है। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।
UP Bypoll 2024 Voting Live Update: यूपी में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
Uttar Pradesh By-Election voting: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं का आना मतदान केंद्रों पर शुरू हो गया है। हालांकि, यह क्रम अभी धीरे है। माना जा रहा है कि ठंड का मौसम है, यह उसका असर है ।
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शांतिपूर्वक मतदान आरंभ हो गया। मौसम भी साफ है। इस विधानसभा सीट पर कुल 151 मतदान केंद्रों पर 328 बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह समेत तमाम अधिकारी मतदान की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार है।
UP By-Election Voting Live: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने बिधूना गांव में मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने बिधूना गांव में मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/hu5DHPrLLz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
UP Assembly By Election 2024 voting LIVE: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस द्वारा मतदाताओं की आईडी कार्ड चेक किए जाने का उन्होंने विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर 1 मिनट 56 सेकंड के वीडियो में सपा प्रत्याशी ने पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाने का भी विरोध किया है। पुलिसकर्मियों से कह रहे हैं कि आपको मतदाताओं की पर्ची चेक करने का अधिकार किसने दिया है। यह चेक पोस्ट क्यों लगाया गया है।
UP Bypolls 2024 Voting Live Update: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे। परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी न तो बंटता है, न घटता है।
उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है। आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता समस्त सबूत इकट्ठा करके, वैधानिक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। जनता की चेतना ही चेतावनी है।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। लोग सुबह से लाइन लगातार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। pic.twitter.com/To9379myCQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मतदान जरूर करें। पहले मतदान फिर जलपान।
उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2024
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें।
25 करोड़ प्रदेश…
सीसामऊ उपचुनाव के लिए सभी 275 बूथों पर कृत्रिम मतदान हो गया है। सभी प्रत्याशियों के एजेंट के सामने ईवीएम में 50-50 वोट डालकर दिखाए गए हैं। इसके बाद ईवीएम को सीआरसी (क्लोज, रिजल्ट, क्लियर) प्रक्रिया के तहत क्लियर (मतदान के लिए तैयार) किया गया है। अब वास्तविक मतदान शुरू ही गया है। बूथों पर मतदाता पहुँचने लगे है।
UP By Election 2024 Live: उपचुनाव की नौ सीटें और उम्मीदवारों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के विश्लेषण में सामने आया है कि उपचुनाव की नौ सीटों पर उतरे कुल 90 उम्मीदवारों में से 29 ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 24 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
करहल विधानसभा सीट पर सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।
मुरादाबाद: उपचुनाव की तैयारियों पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं...हम शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्षता के साथ मतदान को संपन्न कराएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी कोई असुविधा ना हो...अर्धसैनिक बल और सिविल पुलिस को तैनात किया गया है..."
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उपचुनाव की तैयारियों पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं...हम शांतिपूर्ण तरीके से और निष्पक्षता के साथ मतदान को संपन्न कराएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी कोई असुविधा ना हो...अर्धसैनिक बल और… pic.twitter.com/xfHsnOz7mL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024