Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bulldozer Action: यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, सात अवैध प्लॉटिंग को किया गया ध्वस्त

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:31 PM (IST)

    UP Bulldozer Action लखनऊ में एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। ये प्लाटिंग बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए जा रही थी। प्रवर्तन टीम ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इन अवैध निर्माणों को हटाया।

    Hero Image
    गोसाईंगंज व काकोरी में सात अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही सात अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

    प्रवर्तन जोन-दो के प्रभारी जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया, वीर बहादुर यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सिठौली खुर्द में लगभग दो बीघा, प्रदीप मिश्रा व अन्य द्वारा लगभग दो बीघा और बृजेश व अन्य द्वारा लगभग 04 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा था। न्यायालय ने तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था। उसका अनुपालन कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवर्तन जोन-तीन के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया, फिरोज व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-मौंदा में लगभग तीन बीघा व अनीस पहलवान द्वारा ग्राम-मौंदा, डिगिया में लगभग 20 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी।

    ऐसे ही गोल्डन सिटी ग्रुप द्वारा ग्राम-मौंदा, डिगिया में लगभग दो बीघा व परमेसुर द्वारा काकोरी के ग्राम-समदा में लगभग 4.5 बीघा में प्लाटिंग का कर रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही चारों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया है।