Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Budget Session: 'भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगा विपक्ष', विधानसभा में बोले CM Yogi

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 08:25 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे हैं। योगी ने अखिलेश यादव के बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत कभी विकसित देश नहीं बन सकता। योगी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखता है।

    Hero Image
    विधानसभा में सीएम योगी - जागरण अर्काइव

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप भारत को क्यों बदनाम कर रहे हैं। मुझे अफसोस है कि आप भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे। उन्होंने अखिलेश यादव के वक्तव्य ''हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता'' को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अखबार में छपी खबर दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखता है। अब तो लोग भी कहने लगे कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश और अखिलेश यादव की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीत की गारंटी है। यह गारंटी उपचुनाव ने दे दी है।

    विधानसभा में महाकुंभ पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए योगी ने कहा कि वीआइपी कल्चर को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। जो लोग जीवन भर वीआइपी सुविधाएं लेते आए हैं, वे ही प्रयागराज महाकुंभ को लेकर वीआइपी कल्चर की बात कर रहे हैं। आज वो लोग वीआइपी कल्चर की बात कर रहे हैं हैं, जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।

    महाकुंभ में अगर वीआइपी कल्चर होता तो इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे स्नान कर पाते। यदि कुंभ वास्तव में केवल विशिष्ट व्यक्तियों के लिए होता, तो क्या 56 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा पाते? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनेता महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को राजनीतिक लाभ के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

    30 मृत श्रद्धालुओं में से 29 की हुई पहचान

    योगी ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बैरिकेड टूटने के कारण 66 श्रद्धालु चपेट में आ गए थे। सरकार की त्वरित कार्रवाई से 36 घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और 30 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई, इसमें 29 की पहचान कर ली गई है।

    प्रयागराज के अंदर अलग-अलग जगह पर व कुछ अन्य स्थानों पर प्रेशर पाइंट बने हुए थे जहां कुछ लोग घायल हुए सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें भी सात लोगों की मौत हुई थी। घायल 36 श्रद्धालु में से 35 को उनके स्वजन लेकर चले गए एक श्रद्धालु का अभी उपचार चल रहा है। अन्य राज्यों और जिलों में घटने वाली घटना को प्रयागराज महाकुंभ की घटना से जोड़कर प्रचारित करना उचित नहीं है।

    आगे नहीं बढ़ा सकते महाकुंभ का आयोजन

    योगी ने कहा कि अखिलेश अब कह रहे कि भीड़ बहुत अधिक हो रही है, लोगों को स्नान का मौका नहीं मिल रहा है। तिथि आगे बढ़ा दीजिए। यह इनका दोहरा चरित्र है। पहले विरोध करते हैं, फिर कहते हैं कि तिथि आगे बढ़ा दीजिए। यही बात अभी चच्चू (शिवपाल यादव) भी कह रहे थे, लेकिन तिथि हम नहीं तय करते। यह आयोजन पौष पूर्णिमा से शिवरात्रि तक होना है। शिवरात्रि की तिथि तय है। यह शास्त्रीय ज्योतिषीय गणना के अनुरूप ही होगी। इससे आगे नहीं बढ़ सकते।

    शिवपाल की ली खूब चुटकी, बोले-मिल्कीपुर में किया सहयोग

    मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव की चुटकी लेते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मिल्कीपुर में सहयोग किया। सीएम ने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नाम का असर होता ही है। पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता। चच्चू ने वैसे ही नाम नहीं रखा है। अभी चच्चू शांत हैं, लेकिन समय आने पर अपना रंग दिखाएंगे।

    जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट व ब्राजील के रियो कार्निवाल से अधिक पहुंचे महाकुंभ

    मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है। जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट में 72 लाख पर्यटक और ब्राजील के रियो कार्निवाल में 70 लाख पर्यटक पहुंचते हैं। हज में भी लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अभी एक सप्ताह बाकी है, फिर भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या ने 56 करोड़ की सीमा लांघ चुकी है। भारत और चीन के अलावा किसी अन्य देश की आबादी इससे अधिक नहीं है।

    जिसे बता रहे थे मृत, वह खुद पहुंच गए

    योगी ने अखबार की कटिंग दिखाते हुए प्रयागराज का एक किस्सा सुनाया। बोले जिन्हें आप भगदड़ में मृत बता रहे थे वह तेरहवीं के दिन घर पहुंच गए। जीरो रोड के खूंटी गुरु मौनी अमावस्या के बाद से लापता थे, जिस दिन उनका ब्रह्मभोज था, वह अचानक ई-रिक्शा से पहुंच गए। इसके बाद तेरहवीं का आयोजन किया गया।