Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Budget Session: इस बार 11 दिन चलेगा विधानमंडल का बजट सत्र, 18 फरवरी से होगा शुरू… कार्यक्रम जारी

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:19 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र इस बार 11 दिन चलेगा जिसकी शुरुआत 18 फरवरी से होगी। 20 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। विधान सभा सचिवालय ने पांच मार्च तक का तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण बजट पेश करने और विधायी कार्य शामिल हैं। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक 17 फरवरी को होगी।

    Hero Image
    इस बार 11 दिन चलेगा यूपी विधानमंडल का बजट सत्र।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इस बार विधानमंडल का बजट सत्र 11 दिन चलेगा। सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से होगी। 20 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। 

    विधान सभा सचिवालय ने गुरुवार को पांच मार्च तक का तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। हालांकि, इसे घटाने व बढ़ाने का अधिकार कार्य मंत्रणा समिति को है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक 17 फरवरी को होगी।

    विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 18 फरवरी मंगलवार को 11 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों विधान सभा व विधान परिषद की संयुक्त बैठक होगी। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर साढ़े 12:30 बजे औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

    21 फरवरी को फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके बाद विधायी कार्य होंगे। 22 व 23 फरवरी को शनिवार व रविवार को बैठक नहीं होगी। 24 फरवरी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर साधारण चर्चा व विधायी कार्य होंगे। 25 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे। 

    26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी। 27 व 28 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे। एक व दो मार्च को शनिवार व रविवार के कारण सदन नहीं चलेगा। तीन व चार मार्च को भी बजट पर चर्चा व अन्य विधायी कार्य होंगे। सरकार पांच मार्च को बजट पास कराएगी।

    इन दो अध्यादेश के आएंगे प्रतिस्थानी विधेयक

    • उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) अध्यादेश, 2025
    • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) अध्यादेश, 2025

    यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया कल्याण मंडपम का लोकार्पण, कहा-यह प्रदेश के लिए लोकप्रिय मॉडल बनेगा

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में लगा फिल्म जगत के सितारों का जमघट, सीएम योगी के हुए मुरीद; कह दी बड़ी बात