Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी बजट सत्र: 'हार की खुन्नस सदन में नहीं उतारे विपक्ष...' योगी बोले- हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए सरकार तैयार

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश बजट सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन में सार्थक चर्चा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि विपक्ष अपनी हताशा और परेशानी को सदन में नहीं लाएगा। बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार का बजट भी पारित होगा।

    Hero Image
    हार की खुन्नस सदन में नहीं उतारे विपक्ष- सदन में बोले सीएम योगी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष सदन में जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि सदन सार्थक चर्चा का मंच बने। किसी भी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप या असंसदीय आचरण से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उम्मीद जतायी कि हार से हताश-परेशान विपक्ष अपनी खुन्नस सदन में नहीं उतारेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान करेगा। राज्यपाल का अभिभाषण व बजट महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं, जिसमें विपक्ष ही नहीं, बल्कि सदन का हर सदस्य अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकता है।

    सत्र के दौरान राज्य सरकार का बजट पारित होगा- योगी

    हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का मर्यादित आचरण देखने को मिलेगा। सभी सदस्य सदन में ऐसा आचरण दिखाएं, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आमजन की आस्था को और मजबूत करने में मदद मिले। मुख्यमंत्री ने विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्र के दौरान राज्य सरकार का बजट पारित होगा।

    बुधवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। गुरुवार 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। सदन पांच मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में बहुत कम अवसर आए हैं, जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो।

    सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संपन्न हो, इसमें सिर्फ सत्ता पक्ष का नहीं, विपक्ष की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हताश-निराश विपक्ष मुद्दों पर चर्चा और सदन की कार्यवाही से भागने का प्रयास करता है। विपक्ष यदि सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा तो यह बजट सत्र बहुत अच्छा हो सकता है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह तथा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे।

    इसे भी पढ़ें- यूपी बजट सत्र: 'आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं लोग', उर्दू को लेकर CM योगी का विपक्ष पर हमला