Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Budget 2024: मायावती को कैसा लगा योगी सरकार का बजट, खुद ही दी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव में फायदा होगा

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 05:29 PM (IST)

    मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं वादे और दावे अपनी जगह किंतु क्या विकास संबंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं? इसका भी मूल्यांकन जरूरी है।

    Hero Image
    UP Budget 2024: मायावती को कैसा लगा योगी सरकार का बजट।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को चुनावी हित का ज्यादा और जनकल्याण का कम बताया है। 

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का  सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं, वादे और दावे अपनी जगह, किंतु क्या विकास संबंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं? इसका भी मूल्यांकन जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार सर्व समाज के हित, विकास व कानून-व्यवस्था के संबंध में जितने भी दावे और वादे बजट में करती है उसका सही से अनुपालन जरूरी हो तभी राज्य के लोगों की अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन आदि दूर हो पाएगा, जिसका फिर सीधा प्रभाव देश के विकास व यहां के लोगों की उन्नति पर पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: UP Budget 2024 : योगी सरकार के बजट के तुरंत बाद अखिलेश ने शेयर कर दिया यह वीडियो, कहा- बजट में थोड़ा पैसा...

    यह भी पढ़ें: अयोध्या में बढ़ते ट्रैफिक को देख हाईवे पर खर्च होंगे 350 करोड़, एक साल में 120 KM का रूट 10 साल के लिए हो जाएगा तैयार