Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Budget: अर्थव्यवस्था को ओटीडी के स्तर पर लाने के लिए 12.48 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:04 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाने के लिए अनुपूरक बजट में 12.48 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। स्टेट ट्रांसफॉर्मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर (ओटीडी) के स्तर पर लाने के लिए व्यावसायिक व विशेष सेवाओं के लिए अनुपूरक बजट में 12.48 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन से जुड़े विकास कार्यों के लिए 1.21 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड एकीकृत विकास योजना (सोलर फेंसिंग) के कार्य को पूरा करने के लिए 30.47 करोड़ रुपये देने का प्रविधान किया गया है। स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के संचालन के लिए 7.04 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री फैलोशिप कार्यक्रम में शोधार्थियों के भुगतान के लिए 18.40 लाख करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    विभागों व अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों की सीमा बढ़ी

    वित्तीय नियम संग्रह खंड-एक में विद्यमान विभागों तथा अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों के प्रतिनिधायन के संशोधन का प्रस्ताव सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत किया गया। जिसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और अधिकारियों को दी गई वित्तीय शक्तियों (जैसे खर्च करने की सीमा, स्वीकृतियां जारी करने की सीमा) में बदलाव किया गया है।

    विभागों व अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में वृद्धि की गई है। स संशोधन से प्रशासकीय दक्षता बढ़ेगी। इससे बजट नियंत्रण, सलाहकार फर्मों से कार्य कराना, इंटर्न लगाना और पेंशन संबंधी मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी।

    पावर कारपोरेशन की 5200 करोड़ रुपये बढ़ी ऋण सीमा

    रिवाल्विंग बिल पेमेंट फैसिलिटी के तहत पावर कारपोरेशन की ऋण सीमा को 5200 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट ने सोमवार को आरईसी(ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) एवं पीएफसी(पावर फाइनेंस कारपोरेशन) द्वारा स्वीकृत ऋण सीमा 6800 करोड़ रुपये को बढ़ाकर 12 हजार करोड़ रुपये तय कर निकाली गई धनराशि के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।