UP BTC DELED Exam: बीटीसी व डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित, इस लिंक से करें आनलाइन आवेदन
UP BTC DELED Exam उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी प्रशिक्षण 2013 2014 2015 सेवारत (मृतक आश्रित) डीएलएड 2017 2018 चतुर्थ सेमेस्टर (अवशेष /अनुत्तीर्ण) बैक पेपर तथा डीएलएड 2019 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UP BTC DELED Exam: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सेवारत (मृतक आश्रित), डीएलएड 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर (अवशेष /अनुत्तीर्ण) बैक पेपर तथा डीएलएड 2019 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होंगी। परीक्षा के लिए प्रशिक्षुओं को 10 सितंबर से 17 सितंबर को शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन वेबसाइट पर करना होगा।
सचिव संजय उपाध्याय ने सभी उप शिक्षा निदेशकों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को भी इसकी जानकारी इस उद्देश्य से दी है कि वह निजी संस्थानों को भी इससे अवगत करा दें। उनके अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से बीटीसी 2013, 2015 सेवारत, डीएलएड प्रशिक्षण 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.btcexam.in पर अभ्यर्थी कर करेंगे।
इसके अलावा बीटीसी 2014 (अवशेष /अनुत्तीर्ण) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए प्रशिक्षुओं को आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.entdata.in/login.php पर करना होगा। डीएलएड प्रशिक्षण-2017 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) चतुर्थ सेमेस्टर एवं डीएलएड-2019 चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थी परीक्षा वर्ष 2021 के लिए आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.updeledexam.in पर कर सकेंगे।
सचिव ने आदेश में कहा है कि सभी प्राचार्य डायट एवं निजी संस्था का यह उत्तरदायित्व होगा कि संबंधित परीक्षार्थियों से आनलाइन आवेदन कराया जाए। सभी निजी प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से कराए गए आनलाइन आवेदन पत्रों को संबंधित जिले के डायट प्राचार्य द्वारा वेबसाइट के माध्यम से डायट की लागिन पर जाकर 11 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रमाणित कराया जाए। उसके बाद स्वीकृति प्रदान करने पर ही वह मान्य किया जाएगा। सभी संस्थानों द्वारा परीक्षा शुल्क सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के खाते में 400 रुपया प्रति प्रशिक्षु के हिसाब से देय होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।