Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में नौ माह में पूरा होगा 224 सेतुओं का निर्माण, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सौंपी गई जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 10:13 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 10 मंडलों में 224 सेतुओं का निर्माण नौ महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इनमें 116 नदी सेतु 96 आरओबी और 12 फ्लाईओवर शामिल हैं। 16967 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की जिम्मेदारी सेतु निगम को सौंपी गई है। 61 सेतुओं का निर्माण 75-99% तक पूरा जबकि 93 का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। नदी सेतुओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

    Hero Image
    नौ माह में पूरा होगा 224 सेतुओं का निर्माण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नागरिकों की सुविधा व बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य के 10 मंडलों में निर्मित किए जा रहे 224 सेतुओं का निर्माण नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

    लोक निर्माण विभाग ने 116 नदी सेतु, 96 रेल ओवर ब्रिज, 12 फ्लाईओवर समेत 13 अन्य कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने का खाका तैयार कर लिया है। 16,967 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेतु निगम द्वारा आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में निर्मित किए जा रहे सेतुओं में से 61 का निर्माण 75 से 99 प्रतिशत तक पूरा किया चुका है, जबकि 93 सेतुओं का निर्माण धीमी रफ्तार से चल रहा है। 

    इनमें 60 सेतुओं का 51 से 75 प्रतिशत तथा 33 सेतुओं का 26 से 50 प्रतिशत तक ही निर्माण किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग के अनुसार, प्रदेश में सेतु निर्माण के जिन कार्यों को पूरा करने के लिए वरीयता के आधार पर काम हो रहा है, उसमें 116 नदी सेतु प्रमुख हैं। 

    इसी प्रकार 1540 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे 12 फ्लाइओवर के निर्माण भी निर्धारित समय में पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

    इसके अलावा लखनऊ मंडल में 47, गाजियाबाद में 38, कानपुर व अयोध्या में 26-26, गोरखपुर में 24, आगरा में 23, वाराणसी में 22, बरेली में 13, प्रयागराज में 10 व आजमगढ़ में आठ परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।