UP Board 10th Result 2019 : रिजल्ट तैयार, लेकिन तय नहीं हो रहा जारी करने का मुहूर्त
UP Board result 2019 class 10 (high school) यूपी बोर्ड अप्रैल के पहले पखवारे में ही परिणाम घोषित करने को तैयार था लेकिन अब तक रिजल्ट जारी करने का मुहूर्त ही तय नही हो पा रहा है।
लखनऊ, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की हाईस्कूल के परिणाम जारी होने की उलटी गिनतियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड 30 अप्रैल से पहले कभी भी परिणाम घोषित कर सकता है। यूपी बोर्ड अप्रैल के पहले पखवारे में ही परिणाम घोषित करने को तैयार था, लेकिन हालात यह हैं कि अब तक रिजल्ट जारी करने का मुहूर्त ही तय नहीं हो पा रहा है। बोर्ड के अनुसार, परिणाम देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है। इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनके लिए कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
बोर्ड की परीक्षा लंबे अर्से बाद बदले पाठ्यक्रम से हुई है। नए पाठ्यक्रम की पहली परीक्षा में संतुलित प्रश्नपत्र देना और नकल पर प्रभावी अंकुश लगा पाना आसान नहीं था, लेकिन बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये थे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए इस बार हर कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे व बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए थे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की जांच कराई इसमें 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए हैं, जिसमें हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी के अभिलेख दुरुस्त नहीं थे।
सभी जिलों में क्रमांकित कॉपियां
यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा की शुचिता की खातिर सभी जिलों में इम्तिहान क्रमांकित यानी कोडिंग वाली कॉपियों पर कराया है, जबकि पिछले वर्ष 50 जिलों में क्रमांकित कॉपियों पर परीक्षा हुई थी।
मुख्यालय पर बने परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड ने इस बार भी हाईस्कूल में सभी जिलों के परीक्षा केंद्र बोर्ड मुख्यालय पर कंप्यूटर के जरिये बनाए। 195 केंद्र घटे हैं। पिछले वर्ष की परीक्षा में 8549 केंद्र बने थे, जबकि इस वर्ष महज 8354 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने काफी पहले ही परीक्षा की तारीख और समय सारिणी जारी की है। उसमें आंशिक बदलाव भी हुआ।
पिछली बार इन्होंने बाजी मारी
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 में हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत परिणाम रहा। हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
- हाईस्कूल में इलाहाबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले हैं।
- दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कॉलेज चौक के यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले हैं। इनका प्रतिशत 94.17 है।
- तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एमपीकेएस कॉलेज गोंडा के शिव वर्मा हैं। इनको 94.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों के 600 में 565 अंक हैं।
- चौथे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी की ईशानी यादव तथा श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी की ऋतिका वर्मा हैं। इनको 564 अंक मिले हैं तथा इनका प्रतिशत 94 है।
- पांचवें स्थान पर सीतापुर के अनमोल कुमार, कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह तथा बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा हैं। इनको 563 अंक मिले हैं। इन सभी का अंक प्रतिशत 93.83 है।
UP Board Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
- अब आप रिजल्ट देख पाएंगे।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
जानें यूपी बोर्ड के बारे में
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) एक परीक्षा लेने वाली संस्था है। इसका मुख्यालय प्रयागराज में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। इसे संक्षेप में यूपी बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर प्रदेश बोर्ड का मुख्य कार्य राज्य में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करना है। इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है। साथ ही, बोर्ड अन्य बोर्डों द्वारा ली गयी परीक्षाओं को मान्यता प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।