Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result Date 2022: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, इस तारीख को जारी हो सकता रिजल्ट; पढ़ें अपडेट

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 03:36 PM (IST)

    UP Board 10th 12th Result Date 2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी परिणाम की अभी तारीख घोषित नहीं की है। बोर्ड ने परिणाम के लिए प्रस्ताव भे ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board 10th, 12th Result Date 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट इसी सप्ताह आने के आसार

    UP Board 10th, 12th Result Date 2022: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी होने के आसार हैं। रिजल्ट घोषित होने की तारीख को लेकर चल रहा असमंजस मंगलवार या फिर बुधवार को दूर हो सकता है। इस संबंध यूपी बोर्ड की ओर तारीख का ऐलान किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी परिणाम की अभी तारीख घोषित नहीं की है। बोर्ड ने परिणाम के लिए प्रस्ताव भेज दिया है और रिजल्ट भी लगभग फाइनल हो गया है। शासन स्तर पर तारीख को लेकर असमंजस बना है, इसीलिए विलंब हो रहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए करीब 52 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें करीब 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी है। ये परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं। इस वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षाएं सकुशल कराई गई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मई माह में ही पूरा हो चुका है। बोर्ड के अधिकारियों ने परिणाम भी तैयार करा लिया है। अब परिणाम की तारीख घोषित होने की राह देखी जा रही है। संभावना जताई जा रही है रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह में कर दी जाएगी।

    बता दें कि यूपी बोर्ड कार्यालय प्रयागराज की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारियों के क्रम मीडिया संस्थानों से रिजल्ट की सीडी जमा कराने को नौ जून तक का समय दिया था। आमतौर पर सीडी जमा कराने की डेट से एक हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जून के आसपास बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थीं। इसके लिए 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे। हालांकि, इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं।