Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2025: एक दिन में बस इतनी ही कॉपी जांच सकेंगे परीक्षक, बोर्ड बरत रहा है सख्‍ती

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:59 PM (IST)

    यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से आरंभ करने का निर्णय लिया है। मूल्यांकन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने कई कदम उठाए हैं जिसमें एक परीक्षक द्वारा एक दिन में अधिकतम 50 (हाईस्कूल) और 45 (इंटरमीडिएट) उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना शामिल है। इसके अलावा मूल्यांकन शुरू होने से पहले प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    50 से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाएं एक दिन में नहीं जांच सकेंगे परीक्षक। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से आरंभ कराने के साथ यूपी बोर्ड ने गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन की भी तैयारी की है। एक परीक्षक एक दिन में हाईस्कूल की 50 तथा इंटरमीडिएट की अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए प्रशिक्षकों को मूल्यांकन शुरू कराए जाने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि अंक देने एवं अंकों का योग करने में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। मूल्यांकन के लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए हैं। जल्दबाजी में कई बार परीक्षक अंकों का योग करने में गलती कर देते हैं, जिसके कारण मामले कोर्ट पहुंचे हैं।

    मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को बरतनी होगी सावधानी

    इस तरह के मामले में परीक्षार्थियों द्वारा लिखे गए उत्तरों के आधार पर उसे कोर्ट के आदेश पर अंक प्रदान करने पड़े हैं। ऐसे में बोर्ड ने निश्चय किया है कि मूल्यांकन की अधिकतम सीमा निर्धारित होने से परीक्षक मनोयोग से मूल्यांकन कार्य करेंगे। मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों का क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण में जानकारी दी जाएगी।

    प्रशिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    यह प्रशिक्षण मूल्यांकन आरंभ होने से एक या दो दिन पहले दिया जाएगा। परीक्षक नियुक्त करने के लिए बोर्ड ने शिक्षकों के विवरणों का परीक्षण करा लिया है, जल्द ही ड्यूटी लगाई जाएगी। मूल्यांकन के लिए जनपदों के संकलन केंद्रों से मूल्यांकन केंद्रों को उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा संपन्न होने के साथ पुलिस अभिरक्षा में भेजी जाएंगी। इसके अनुरूप योजना तैयार कर ली गई है।

    इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: बड़ी लापरवाही आई सामने, हाईस्कूल गणित का पेपर विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर वायरल

    एटा में हाईस्कूल गणित का पेपर विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर वायरल

    बीते दिनों 2 मार्च को माध्यमिक शिक्षा परिषद की सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर पेपर प्रसारित हो गया था। बोर्ड परीक्षा संबंधी सूचनाओं के लिए बनाए गए इस ग्रुप पर यह पेपर बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती की केंद्र व्यवस्थापक के मोबाइल से डाला गया था।

    इसके बाद मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, मोबाइल कब्जे में लिया गया था

    जानकारी होने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक का मोबाइल कब्जे में ले लिया। प्राथमिकी दर्ज कराई। डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर नए केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की है।

    इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम आज से स्टार्ट, प्रयागराज में नहीं होगी परीक्षा, गाइडलाइंस यहां से करें चेक