Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMSP Result 2020 : चंद घंटों के बाद खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 09:58 AM (IST)

    UP Board Result 2020 यूपी बोर्ड की कक्षा 10 तथा 12 के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब चंद घंटों का ही है।

    UPMSP Result 2020 : चंद घंटों के बाद खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार

    लखनऊ, जेएनएन।UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की कक्षा 10 तथा 12 के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब चंद घंटों का ही है। दिल धामकर बैठे इन सभी को परिणाम 27 जून को दोपहर में 12.30 बजे मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से तीन मार्च 2020 के बीच और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से छह मार्च 2020 के बीच करा ली थी। इस वर्ष 56 लाख से अधिक बच्चों ने कक्षा दस व 12 की परीक्षा में भाग लिया। इसके परिणाम 27 जून को दोपहर 12:30 पर घोषित होंगे।

    बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा में 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें हाईस्कूल के 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 25,84,511 परीक्षार्थी हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए प्रदेश भर में कुल 19 लाख कैमरे लगाए गए। इसके अलावा 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त थे, जिनको परीक्षा केंद्र पर अपने पहचानपत्र और आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करने को कहा गया था। इस बार संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 700 तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 275 थी। परीक्षा के दौरान कुल 1314 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 2950 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात थे। लखनऊ और प्रयागराज में एक-एक राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया था। पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई। बार परीक्षा केंद्रों के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।

    इस बार रंगीन आंसर शीट्स का प्रयोग

    देश की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाले यूपी बोर्ड ने इस बार अनूठा प्रयोग किया। बोर्ड ने इस बार रंगीन उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग किया। बोर्ड ने इस बार परीक्षा की कापियों को चार रंगों नीला, पीला, हरा व गुलाबी में बनयाया था। इसके साथ ही कापियों में क्रम संख्या भी दर्ज थी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा को नकल विहीन बनाना था। अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बल तैनात था। इन सबके बीच जहां नकल माफिया हावी रहते थे, वहां एसटीएफ की तैनाती की गई थी। यही नहीं संवेदनशील / अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक को आदेश दिए गए थे कि अगर वह चाहे तो वह इसकी निगरानी एलआईयू से करा सकता है। एक सेक्टर में 10 से 12 परीक्षा केन्द्रों को रखा गया जिससे सेक्टर मजिस्ट्रेट आसानी से सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियंत्रण रख सके।

    हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी अंक

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों के मुताबिक राज्य की हाई स्कूल यानि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक अॢजत लाना जरूरी है। 33 फीसदी अंक की अनिवार्यता हर विषय के लिए है। छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र का किसी भी विषय में प्राप्तांक न्यूनतम निर्धारित 33 फीसदी अंकों से कम आता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड उसको कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका देती है।

    इंटर में पास होने के लिए जरूरी अंक

    यूपी बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक अॢजत करना अनिवार्य किया है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि हाई स्कूल की ही भांति उन्हेंं 35 फीसदी अंक हर विषय में लाने होंगे। यदि किसी परीक्षार्थी को किसी विषय में 35 फीसदी कम अंक मिलते हैं तो बोर्ड से कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। यहां पर छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि प्रैक्टिकल विषयों के मामले में थ्योरी और प्रैक्टिकल को मिलाकर 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है। 

    बोर्ड का नाम: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

    परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम

    आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.nic.in

    रिजल्ट की वेबसाइट: upresults.nic.in

    कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

    इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं।

    यहां 10वीं/12वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।

    इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।

    इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

    रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

    अन्य माध्यम भी 

    यूपी बोर्ड में देश में सर्वाधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, इससे संभावना है कि आधिकारिक वेबसाइट ओवरलोड हो या धीमी चले। ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के www.upmsp.edu.in, www.upmsp.nic.in, www.upresults.nic.in और www.upmspresults.up.nic.in का प्रयोग भी कर सकते हैं।  

    SMS से ऐसे पायें रिजल्ट

    एमएमएस से रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स को यह टाइप करना होगा। क्लास 10 के रिजल्ट के लिए टाइप करें और भेज दें 56263 पर। ठीक इसी तरह क्लास 12 के रिजल्ट के लिए टाइप करें और भेज दें 56263 पर। ऐसा करने से घोषित होने के कुछ समय बाद आपको आपका रिजल्ट एसएमएस पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019

    यूपी बोर्ड परीक्षा में बीते वर्ष यानी 2019 में 58,06,922 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नसवीं की परीक्षाएं सात फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च 2019 तक हुईं। सरकार के नकल विहीन परीक्षा कराने के अभियान के कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल नहीं हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 80.07 प्रतिशत और 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में 83.98 प्रतिशत छात्राएं और 76.66 छात्र पास हुए। इंटर में 76.46 प्रतिशत छात्राएं और 64.40 प्रतिशत छात्र पास हुए।