UP BJP: हर विधान सभा क्षेत्र में पांच से सात हजार नए मतदाता बनवाएगी भाजपा
UP BJP is gearing Up For Assembly Elections 2027 विधान सभा चुनाव 2022 में 53 सीटें ऐसी थीं जिनमें जीत हार का अंतर पांच हजार से कम का रहा था। इनमें से 15 सीटें तो ऐसी थी जिनमें एक हजार से कम मतों से जीत-हार हुई थी। यही वजह है कि पार्टी ने हर विधान सभा सीट पर पांच से सात हजार नए मतदाता पंजीकृत कराने की रणनीति बनाई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : वर्ष 2027 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक विधान सभा सीट पर पांच से सात हजार नए मतदाता बनवाएगी।
पार्टी ने बूथ कमेटियों व शक्ति केंद्रों को यह लक्ष्य दे दिया है। पार्टी इसके लिए घर-घर जाकर युवा मतदाताओं के बीच पहुंचेगी। उन्हें भाजपा की नीतियां व युवाओं के लिए चलाई जा रही डबल इंजन की सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताएगी। इन्हें मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवाएगी।
दरअसल, वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में 53 सीटें ऐसी थीं जिनमें जीत हार का अंतर पांच हजार से कम का रहा था। इनमें से 15 सीटें तो ऐसी थी जिनमें एक हजार से कम मतों से जीत-हार हुई थी। यही वजह है कि पार्टी ने हर विधान सभा सीट पर पांच से सात हजार नए मतदाता पंजीकृत कराने की रणनीति बनाई है।
जल्द ही पार्टी इसका अभियान शुरू करेगी। भाजपा इस अभियान के जरिए एक ओर जहां युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों तक पहुंच बनाना चाहती है, वहीं दूसरी ओर उन वर्गों को भी जोड़ने की कोशिश होगी जो अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं।
पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच से सात हजार नए मतदाता जोड़ने से भाजपा को चुनावी समीकरणों में बढ़त मिल सकती है। भाजपा बूथ समितियों व शक्ति केंद्राें को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता पंजीकरण करवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा अपनी युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए कालेजों और विश्वविद्यालयों में विशेष शिविर लगाकर युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने की योजना बनाई है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान की घोषणा होते ही पार्टी इसमें जुट जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।