Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd Entrance Exam Date 2020: नौ को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, परिणाम पांच सितंबर को

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jul 2020 10:56 AM (IST)

    UP BEd Entrance Exam Date 2020 उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित तारीख पर लगाई मुहर। 21 सितंबर से शुरू होगी काउंसिल‍िंंग। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP BEd Entrance Exam Date 2020: नौ को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, परिणाम पांच सितंबर को

    लखनऊ, जेएनएन। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को ही आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित की गई तारीख पर उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को अपनी मुहर लगा दी। पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे कोरोना संकट के चलते आगे बढ़ा दिया गया। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हैं कि वह संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी पुख्ता रखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम पांच सितंबर को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की काउंसिल‍िंग 21 सितंबर को होगी। काउंसिङ्क्षलग 18 अक्टूबर तक होगी। 19 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक बीएड की खाली सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन किए जाएंगे। 26 अक्टूबर से ही बीएड का नया शैक्षिक सत्र भी शुरू होगा।

    बता दें कि पूर्व में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2020 को निर्धारित की गई थी। जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अब तक तीन बार स्थगित किया जा चुका है। 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करके इसे 22 अप्रैल को आयोजित किया गया था। लेकिन, बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसे दोबारा से स्थगित कर दिया गया। बाद में यूपी सरकार द्वारा राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की फिर से अनुमति दी गई और तिथि तय कर इसे 29 जुलाई, 2020 को निर्धारित किया गया। अब इस फैसले को पुनः वापस लेते हुए 29 जुलाई की परीक्षा को भी स्थगित कर नई तिथि तय कर दी गई है। अब इसे 9 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।