Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID Vaccination: सबसे अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला राज्य बना यूपी, 54 फीसद आबादी को लगी पहली डोज

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 06:03 PM (IST)

    COVID Vaccination उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 54 फीसद को टीके की पहली खुराक मिल गई है। टीके की पहली खुराक पाने वालों का आंकड़ा आठ करोड़ के पार हो गया जबकि 1.78 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

    Hero Image
    यूपी में कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 54 फीसद को टीके की पहली खुराक मिल गई है।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 54 फीसद को टीके की पहली खुराक मिल गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में टीके की पहली खुराक पाने वालों का आंकड़ा आठ करोड़ के पार हो गया, जबकि 1.78 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश नौ करोड़ 85 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में कोविड की रोकथाम के लिए जारी एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। यूपी में कोरोना संक्रमण किस कदर कमजोर पड़ चुका है इसका अंदाजा बीते 24 घंटों में हुई टेस्टिंग से सहज ही लगाया जा सकता है। विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 20 हजार 65 सैम्पल टेस्टिंग में मात्र 11 नए मरीजों मिले। इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

    ताजा स्थिति के मुताबिक उत्त प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 186 रह गई है। प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। यही नहीं, टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में नंबर एक यूपी में अब तक सात करोड़ 71 लाख 45 हजार से अधिक सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 16 लाख 86 हजार 644 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

    संक्रमण की न्यूनतम दर पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

    कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जिले अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner