Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: ओएनडीसी प्लेटफार्म से ओडीओपी मार्ट जोड़ने वाल यूपी बना देश का पहला राज्‍य, अब हर ई-कामर्स पोर्टल पर नजर आएंगे पंजीकृत उत्पाद

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 03:09 PM (IST)

    One District One Product उत्‍तर प्रदेश ओएनडीसी प्लेटफार्म से ओडीओपी मार्ट जोड़ने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है। इससे रोजगार को बढ़ावा तो म‍िलेगा ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    One District One Product: ओएनडीसी प्लेटफार्म से जुड़ा ओडीओपी मार्ट

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) से योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद में शामिल उत्पाद भी जुड़ गए हैं। ओडीओपी मार्ट डाट काम के यहां आनबोर्ड होने से यह उत्पाद उन सभी ई-कामर्स पोर्टल और एप पर प्रदर्शित होने लगे हैं, जो ओएनडीसी से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के पायलट फेज का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (ओएनडीसी) डा. नवनीत सहगल ने किया। कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव ने योजना के ट्रायल की शुरुआत करते हुए ओएनडीसी प्लेटफार्म पर योगा मैट का आर्डर भी बुक किया, जिसकी आपूर्ति की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि ओएनडीसी से जुडऩे वाला देश का पहला राज्य यूपी होगा।

    इसके फलस्वरूप ओडीओपी कारीगरों और उद्यमियों को ई-कामर्स पोर्टल पर एक बड़े डिजिटल मार्केटि‍ंग ईकोसिस्टम की सुविधा मिलेगी। इस प्रक्रिया से प्रदेश के ओडीओपी हस्तशिल्पी एवं कारीगर विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। सहगल ने कहा कि कारीगर ओएनडीसी और ओडीओपी मार्ट के माध्यम से अपने उत्पाद अपनी तय कीमत पर खुद आनलाइन बेच सकेंगे।

    इस नेटवर्क पर जुडऩे से देश-विदेश का कोई भी खदीददार ई-कामर्स प्लेटफार्म पर जाकर कोई उत्पाद तलाशेगा तो उस नेटवर्क से जुड़े पोर्टल पर उपलब्ध सभी उत्पाद दिखाई देंगे। इसके अलावा ओएनडीसी पर लाजिस्टिक सुविधा भी उपलब्ध होगी। ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार लाजिस्टिक कंपनी से उत्पाद की डिलीवरी ले सकेंगे। इस अवसर पर उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक मनीष चौहान, एमएसएमई के विशेष सचिव प्रदीप कुमार सहित ओएनडीसी से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।