Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बना नंबर 1! बैंकों की लगी लाइन, जानिए देश की अर्थव्यवस्था में कितना करता है योगदान?

    उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार के चलते बैंक राज्य की परियोजनाओं में वित्तपोषण के लिए उत्सुक हैं। आरबीआई की अगस्त 2023 की रिपोर्ट के अनुसार फंड आकर्षित करने में 16.2% हिस्सेदारी के साथ यूपी देश में पहले स्थान पर है। वर्तमान में 27.5 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था के साथ यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक नंबर एक बनने का लक्ष्य है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो ।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेज सुधार होने से बैंकों ने भी उत्तर प्रदेश की परियोजनाओं को वित्तपोषित करने में रूचि दिखाई है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया की अगस्त 2023 की रिपोर्ट में फंड आकर्षित करने में 16.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यूपी देश में पहले नंबर पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था 27.5 लाख करोड़ रुपये है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मुख्यमंत्री ओगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक 2030 तक राज्य को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने के दिशा में सभी विभाग काम कर रहे हैं।

    नीति आयोग द्वारा राजकोषीय स्थित पर जारी रिपोर्ट में यूपी को फ्रंट रनर राज्य की श्रेणी में रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी कर प्राप्तियों में उत्तर प्रदेश को देश में दूसरे स्थान पर रखा है। ऋण और जमा अनुपात (सीडी रेशियो) में अच्छा खासा सुधार हुआ है। 2016-2017 में यह 46 प्रतिशत था जो कि 2024 में बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार ने इसके लिए 67 से 70 प्रतिशत का लक्ष्य रखा है।

    जीडीपी में यूपी का योगदान कितना? 

    गौरतलब है कि देश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में राज्य का योगदान 9.2 प्रतिशत है। हाल ही में योजना विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने कहा था कि करीब 56 प्रतिशत युवा आबादी, नौ तरह के अलग कृषि जलवायु क्षेत्र और पानी की भरपूर उपलब्धता व अन्य खासियतों से उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था जल्द बन सकता है।

    उन्होंने जिलों को आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाने की बात कही थी। प्रदेश सरकार पहले से ही एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) और एक जिला-एक जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) की योजना पर काम कर रही है। अब इससे भी आगे आगे एक जिला एक पकवान योजना की बात सोच रही है।

    प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार बनने से पहले तक यूपी की अर्थव्यवस्था देश में सातवें व आठवें नंबर पर थी। मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में काम शुरू हुए आज राज्य की अर्थव्यवस्था 27.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुकी है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।