Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम के नेतृत्व में 'बीमारू' राज्य से विकसित राज्य बना यूपी, FICCI के कार्यक्रम में बोल सीएम योगी

    By AgencyEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 12:11 PM (IST)

    FICCI लखनऊ में FICCI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विकास के मुद्दे पर पिछली सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि 1985 के बाद से एक कालखंड ऐसा आया जो विकास के मामले में अंधकार युग रहा। उत्तर प्रदेश ने विकास के मामले में अंधकार का एक लंबा दौर देखा। इस दौर को पीएम मोदी के नेतृत्व में खत्म किया गया।

    Hero Image
    पीएम के नेतृत्व में 'बीमारू' राज्य से विकसित राज्य बना यूपी, FICCI के कार्यक्रम में बोल सीएम योगी

    लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में FICCI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1985-86 से लेकर बीच के कालखंड को घोर अंधकार का युग कह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कहा कि इस कालखंड में उत्तर प्रदेश ने विकास के मामले में अंधकार का एक लंबा दौर देखा। इस समय ने उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य के रूप में बदल दिया था। उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा बहुत भिन्न हो गई थी, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।

    नोएडा को अशुभ मानती थी पिछली सरकारें

    सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों के नेतृत्व में युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब गया था। यहां की सरकारें नोएडा को अशुभ मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। नोएडा को लेकर बनी धारणा को बदलने का काम हमारी सरकार ने किया है।

    'बीमारू' राज्य से उभरने में कामयाब रहा उत्तर प्रदेश

    सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश अंधेरे से उभरने और एक 'बीमारू' राज्य से एक विकसित राज्य बनने में कामयाब रहा है।