UP Basic Education: प्रदेश के विद्यालयों में 97 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं, समयबद्ध कार्यों का अपेक्षित परिणाम
UP Basic Education News कक्षा-कक्षों में टाइल्स लगाने की उपलब्धि 21 प्रतिशत से 92 प्रतिशत तक फर्नीचर 19 प्रतिशत से 72 प्रतिशत तक और व्हाइटवाश व पेंटिंग 100 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। रैंप रेलिंग विद्युतीकरण और उपकरणों की उपलब्धता भी लगभग पूरी हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह माडल आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रदेश में डिजिटलीकरण को आधार बनाकर परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदली जा रही है। वर्ष 2017-18 में जहां केवल 36 प्रतिशत स्कूल ही बुनियादी सुविधाओं से लैस थे, वहीं मार्च 2025 तक यह आंकड़ा 97 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह उपलब्धि तकनीक आधारित निगरानी, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यों का नतीजा है।
पिछले आठ वर्षों में सभी निर्माण कार्यों को आनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप और रियल टाइम डैशबोर्ड से जोड़ा गया। इससे प्रगति की सीधी निगरानी हो सकी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब 100 प्रतिशत स्कूलों में बालक और बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, रनिंग वाटर वाले शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश यूनिट्स और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हैं।
दिव्यांग बच्चों के लिए सीडब्ल्यूएसएन टायलेट्स की संख्या 2017-18 के 5 प्रतिशत से बढ़कर अब 81 प्रतिशत हो चुकी है। इसी तरह कक्षा-कक्षों में टाइल्स लगाने की उपलब्धि 21 प्रतिशत से 92 प्रतिशत तक, फर्नीचर 19 प्रतिशत से 72 प्रतिशत तक और व्हाइटवाश व पेंटिंग 100 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। रैंप, रेलिंग, विद्युतीकरण और उपकरणों की उपलब्धता भी लगभग पूरी हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह माडल आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
- बुनियादी सुविधाओं में शामिल
- कक्षा-कक्ष : पर्याप्त रोशनी, हवादार और आरामदायक कक्षाएं।
- स्वास्थ्य और स्वच्छता: स्वच्छ शौचालय, हाथ धोने की सुविधाएँ और पीने के पानी की उपलब्धता।
- तकनीकी सुविधाएं: इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट क्लासरूम।
- प्रयोगशालाए : छात्रों को प्रयोग करने और सीखने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएँ।
- पुस्तकालय: पढ़ने और ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक विशाल और आरामदायक पुस्तकालय।
- खेल और शारीरिक गतिविधियां: खेल के मैदान, खेल के उपकरण और विभिन्न खेल गतिविधियों की सुविधाएँ।
- अतिरिक्त सुविधाएं: कला और शिल्प कक्ष, संगीत कक्ष, सभागार और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र।
बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विद्यालय वे स्कूल होते हैं जिनमें शिक्षा के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाएं होती हैं। इनमें कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी, बिजली और खेल के मैदान। इसके अतिरिक्त इन विद्यालयों में कला, संगीत और कौशल विकास की भी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।